दिल्ली के बाहरी उत्तरी जिले में जन्माष्टमी की तैयारियों में सुरक्षा में लापरवाही के चलते आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा कई अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की गई है।
पुलिस कमिश्नर ने इस्कॉन मंदिर का निरीक्षण किया
पुलिस के अनुसार, पुलिस कमिश्नर ने बाहरी उत्तरी जिले में स्थित इस्कॉन मंदिर का दौरा कर जन्माष्टमी के लिए की गई सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
कई पुलिसकर्मी ड्यूटी से गायब पाए गए
निरीक्षण के दौरान कुछ पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पोस्ट पर मौजूद नहीं थे। इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए।
विभागीय जांच और कार्रवाई
इस मामले में आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, जबकि अन्य के खिलाफ विभागीय जांच जारी है। पुलिस विभाग ने कहा कि सुरक्षा में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।