गाजियाबाद: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर 22 अगस्त को हुई दर्दनाक घटना में एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। घटना उस समय हुई थी जब गाजियाबाद क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी विपिन कुमार को एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी थी। हादसे का सीसीटीवी वीडियो शनिवार को सामने आया था, जिसमें टक्कर की तीव्रता को देखा जा सकता है।
पुलिस ने बताया कि कार की रफ्तार लगभग 120 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक थी। डिवाइडर की तरफ बढ़ते पुलिसकर्मी को कार ने इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वे करीब 100 मीटर दूर जाकर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। विपिन कुमार को तुरंत मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन रविवार तड़के उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
विपिन कुमार मूलरूप से खुर्जा स्थित विमलानगर के रहने वाले थे और उनके भाई अक्षय कुमार भी गाजियाबाद में ट्रैफिक पुलिसकर्मी के रूप में तैनात हैं। उनकी मौत से परिवार और समुदाय में शोक का माहौल है।
पुलिस ने बताया कि घटना के समय ड्यूटी पर दो पुलिसकर्मी मौजूद थे। तेज रफ्तार कार डिवाइडर की तरफ मुड़ते हुए पहले पुलिसकर्मी के पास से गुजरी, जिससे विपिन कुमार को टक्कर लगी। दूसरी पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गया। आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और वाहन उनके भाई के नाम पर पंजीकृत पाया गया। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।