वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप: नीरज का फीका प्रदर्शन, सचिन भी पदक से चूके

हैदराबाद। विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में भारत को निराशा हाथ लगी। मौजूदा चैंपियन और ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा इस बार पदक हासिल नहीं कर सके और फाइनल में आठवें स्थान पर रहे। पाकिस्तान के स्वर्ण पदक विजेता अरशद नदीम भी प्रभाव नहीं छोड़ पाए और दसवें स्थान से आगे नहीं बढ़ सके।

फाइनल मुकाबले में नीरज का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। पहले प्रयास में उन्होंने 83.65 मीटर का थ्रो किया। इसके बाद दूसरा थ्रो 84.03 मीटर तक गया, जो उनका सर्वश्रेष्ठ रहा। तीसरे और पांचवें प्रयास में फाउल हो गया, जबकि चौथे प्रयास में वे 82.86 मीटर तक ही सीमित रहे।

भारत की दूसरी उम्मीद सचिन यादव ने शानदार प्रदर्शन किया और व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 86.27 मीटर का थ्रो दर्ज किया। हालांकि, वह पदक से महज चूक गए और चौथे स्थान पर संतोष करना पड़ा।

पदक तालिका में त्रिनिदाद एंड टोबैगो के केशोर्न वालकॉट ने 88.16 मीटर का थ्रो कर स्वर्ण पदक जीता। ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स 87.38 मीटर के साथ रजत विजेता बने, जबकि अमेरिका के कर्टिस थॉम्पसन ने 86.67 मीटर की दूरी तय कर कांस्य अपने नाम किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here