आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन का बल्ला जमकर बोल रहा है. वह इस सीजन में लखनऊ की टीम के लिए बड़े मैच विनर साबित हो रहे हैं. शनिवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में भी उन्होंने एक मैच विनिंग पारी खेली. लेकिन इस दौरान उनके एक शॉट से स्टैंड में बैठा एक फैन गंभीर रूप से चोटिल हो गया. जिसके बाद इस फैन को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, ये फैन अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए वापस मैदान में पहुंचा.
निकोलस पूरन के छक्के से फैन का फूटा सिर
निकोलस पूरन ने एकाना स्टेडियम में गुजरात के खिलाफ एक विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 34 गेंदों पर 179.41 की स्ट्राइक रेट से 61 रन बनाए. जिसके चलते लखनऊ ने 181 रन का टारगेट 4 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया. निकोलस पूरन ने अपनी इस पारी के दौरान कुल 1 चौका और 7 छक्के लगाए. लेकिन इसमें से एक छक्का स्टैंड में बैठे एक फैन के लिए आफत साबित हुआ. निकोलस पूरन के इस शॉट से गेंद सीधा स्टैंड में बैठे फैन के सिर पर जा लगी. जिसके चलते फैन खून से लथपथ हो गया.
इस घटना के बाद इस फैन को इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि, इस फैन की हिम्मत की भी दाद देनी होगी, क्योंकि इलाज के बाद वह वापस स्टेडियम में लौट कर लखनऊ की जीत का जश्न मनाते हुए देखा गया. इस फैन के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. ये वीडियो में इलाज के बाद इस फैन के सिर पर पट्टी बंधी हुई है.
ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे पूरन
इस बार ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे निकोलस पूरन ही हैं. वह लगभग हर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अपने बल्ले से अहम योगदान दे रहे हैं. वह इस सीजन में अभी तक 6 मैचों में 69.80 की औसत से 349 रन बना चुके हैं. जिसमें 4 अर्धशतक भी शामिल हैं. उन्होंने इस सीजन अभी तक 26 चौके और 31 छक्के भी लगाए हैं. छक्कों के मामले में भी वह इस बार सबसे आगे हैं. इसके अलावा उन्होंने पहली बार एक सीजन में इतने अर्धशतक लगाए हैं.