हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर के डकोलड़ में एचआरटीसी की चलती बस में अचानक आग भड़क गई। इससे यात्रियों में दहशत मच गई। हालांकि, चालक-परिचालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। आनन-फानन बस को रोककर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। हादसे के समय बस में 38 यात्री माैजूद थे।
घटना में बस जलकर राख हो गई।। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार बस शिंगला से रामपुर जा रही थी। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। क्षेत्रीय प्रबंधक अतुल गुप्ता ने बताया की निरीक्षण दल आग लगने के कारणों की जांच करेगा। घटना में बस पूरी तरह से जल गई है।