राजस्थान के कोटा में केमिकल फैक्टरी में भीषण आग लगने से एक अरब से ज्यादा का नुकसान

राजस्थान के कोटा जिले में शुक्रवार सुबह एक केमिकल फैक्टरी में भीषण आग लगी है।आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। कोटा नगर निगम अग्निशमन अनुभाग की 6 दमकलें आग को काबू में करने में जुटी हुई है। आग से कोटा जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। आग बेकाबू बताई जा रही है। यह आग कोटा झालावाड़ रोड स्थित सिटी मॉल के पीछे इंडस्ट्रियल एरिया के रोड नंबर 3 पर केमिकल फैक्ट्री में लगी हुई है।

भीषण आग से करोड़ों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। फैक्टरी में मौजूद केमिकल लावे की तरह जल रहा है। केमिकल फैक्टरी के अंदर से बहकर रोड पर आने की बात की जा रही है। इस आग की चपेट में अन्य फैक्ट्रियों के भी आने की बड़ी आशंका है। राहत की बात ये है कि इस फैक्टरी में जब आग लगी तो कोई मजदूर काम नहीं कर रहा था। 

कोटा का अग्निशमन अनुभाग सिविल डिफेंस की टीमों को आग बुझाने में जुट गया है। मौके पर अग्निशमन अनुभाग के उच्च अधिकारी पहुंचे हैं। फिलहाल केमिकल फैक्टरी में आग किन कारणों की वजह से लगी है कुछ पता नहीं चल पाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here