बहादुरगढ़ के सेक्टर 17 स्थित फुटवियर पार्क की फैक्टरी में भयंकर आग

बहादुरगढ़ के सेक्टर 17 स्थित फुटवियर पार्क में आज एक भीषण आग लग गई, जिसमें पांच फैक्ट्रियां प्रभावित हुईं। आग सबसे पहले फैक्ट्री नंबर 158 में लगी, जिसके बाद इसने आसपास की चार अन्य फैक्ट्रियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। फैक्ट्री नंबर 155 से 159 तक इस आग का असर देखा गया है।

सूचना मिलने के बाद, बहादुरगढ़ से चार फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, एक सापला से और एक रोहतक से कुल छह फायर गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुटी हैं। दमकल कर्मी आग को नियंत्रित करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन फैक्ट्रियों में ज्वलनशील सामग्री होने के कारण आग बुझाने में समय लग रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here