अवैध रूप से शराब बेचते हुए एक व्यक्ति को,खुफिया विभाग व कनीना पुलिस ने किया गिरफ्तार

कनीना,

लॉकडाउन में शराब की बिक्री नहीं होने दी जाएगी : विश्वजीत सिंह

जिले में खुफिया विभाग से डीआई विश्वजीत सिंह, एएसआई शशिकांत शर्मा व सिपाही बिजेंद्र सिंह व कनीना थाना प्रभारी उमर महोमद की टीम ने लॉकडाउन के दौरान सख्त कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर शनिवार को शिकंजा कसा। जिसके चलते खुफिया विभाग व कनीना थाना प्रभारी उमर मोहम्मद की टीम ने शनिवार देर शाम करीब 9 बजे गांव बड़फ में अवैध रूप से ठेका खोलकर शराब बेचते हुए एक बड़फ निवासी व्यक्ति प्रदीप को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों से पुलिस ने तीन गाड़ियां इनमे दो गाड़ी व एक पिकअप गाड़ी से बोतल देशी, अंग्रेजी शराब व बीयर की कई पेटियां बरामद की हैं। आरोपियों को रविवार को कनीना न्यायालय में पेश किया जाएगा। खुफिया विभाग से एएसआई शशिकांत शर्मा व थाना प्रभारी उमर मोहम्मद ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने लॉकडाउन को घोषणा की हुई है और बाजार व दुकानों के लिए गाइडलाइंस जारी कर रखी हैं।

सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार लॉकडाउन की अवधि में शराब के ठेके बंद रहेंगे। जिला पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन ने सभी एसएचओ, चौकी इंचार्ज को सख्त आदेश दिए हुए हैं कि अपने क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेचने व शराब की कालाबाजारी करने वालों पर नजर रखें और उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करें। इसके तहत शनिवार देर शाम कनीना थाना की पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। शनिवार रात करीब 9 बजे खुफिया विभाग से एएसआई शशिकांत शर्मा व बिजेंद्र सिंह की टीम गांव बड़फ के बस अड्डे पर मौजूद थी। पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि गांव बड़फ के शराब के ठेके पर सेल्समैन प्रदीप अवैध रूप से शराब का ठेका खोलकर चोरी छुपे शराब बेच रहा है। थाना प्रभारी उमर मोहम्मद के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने तुरंत बतलाए हुए स्थान पर पहुंचकर देखा कि एक व्यक्ति ठेके के अंदर से शराब बेच रहा है। पुलिस ने तुरंत दोनों को गिरफ्तार कर लिया।खुफिया विभाग के इंस्पेक्टर विश्वजीत सिंह ने बताया कि लोकडाउन में शराब की बिक्री पर रोक लगाई गई है, लेकिन कुछ दुकानदार नियमो का पालन नही कर रहे उनके खिलाफ कार्यवाही जारी है और रहेगी। सरकार के आदेश बिना किसी भी रूप से शराब की बिक्री नही होने दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here