पटना में गंगा नदी में बरातियों से भरी स्कार्पियो डूबी, दो लोग लापता

पटना के फलुहा नदी थाना क्षेत्र के जेठुली घाट पर उस समय बड़ा हादसा हो गया जब नाव पर लोड स्कॉर्पियो गाड़ी फिसलकर गंगा में जा गिरी। मामला रविवार शाम सात बजे का बताया जा रहा है। यह स्कॉर्पियो बारातियों से भरी थी और नाव पर लोड होकर दियारा क्षेत्र के रामपुर गांव की ओर जा रही थी। हादसे के बाद गाड़ी में बैठे चार लोग किसी तरह से वाहन का गेट खोलकर बाहर निकल गए थे जबकि दो लोगों के लापता होने की खबर है। जानकारी के बाद फतुहा पुलिस मौके पर पहुची। उससे पहले ही स्थानीय लोगों ने गंगा में लापता लोगों की तलाश करना शुरू कर दिया था।

घटना की जानकारी मिलते ही जेठुली घाट पर और स्थानीय प्रशासन में अफरातफरी मच गई। फतुहा के डीएसपी राजेश कुमार मांझी और अन्य पुलिस अधिकारी जेठुली घाट पहुंचे और स्कॉर्पियो व लापाता लोगों की खोज शुरू कर दी। गंगा में लापता लोगों की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम को लगाया गया। लेकिन रात में अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू करने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

गंगा पार करने के लिए नाव पर सवार होकर जा रहीं थी गाड़ियां
बताया जा रहा है कि बारात पटना के नवरत्नपुर से दियारा क्षेत्र के रामपुर गांव जा रही थी। बारात में कई छोटी गाड़ियां भी थी। दूल्हे की गाड़ियों के साथ-साथ सभी गाड़ियों को बारी-बारी से नाव से गंगा पार कराया जा रहा था। दो-तीन वाहनों को नाव पर लोड कर गंगा पार भी पहुंचा दिया गया था। इसके बाद एक नाव पर बारात की एक स्कॉर्पियो और एक बोलेरो के साथ-साथ कई मोटरसाइकिल को भी लोड कर दिया। जिससे संतुलन सही नहीं होने के कारण स्कॉर्पियो फिसलकर गंगा में जा गिरी। बताया जा रहा है कि गंगा के जलस्तर में वृद्धि के कारण कच्चीदरगाह के पीपा पुल को भी खोल दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here