धामपुर शुगर मिल में गन्ने से भरा ट्रोला पलटा, दो लोगों की मौत

मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर क्षेत्र में सोमवार को मिल कालोनी से अरविंद पुत्र दयालशरण, पिंटू उर्फ मोहनवीर पुत्र रामकुमार घरेलू सामान खरीदने के लिए बाजार जा रहे थे। मिल के भीतर के गन्नों से लदा ट्रक पलट गया। जिसके नीचे दब गए थे। मौजूद लोगों ने घंटों मशक्कत के बाद गन्ने में दबे 2 युवकों को रेस्क्यू कर अस्पताल भिजवाया गया।

जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। वहीं दोनों परिजनों ने हंगामा किया। तो मिल प्रबंधन ने मृतकों के परिवार के लिए मुआवजे देने की घोषणा की है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।

मिल कर्मचारियों ने दोनों को बाहर निकाला

ट्रोला पलटने से दो लोग गन्ने के नीचे दब गए। गांववासियों और मिल कर्मचारियों ने मिलकर दोनों को बाहर निकाला। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों युवकों की इलाज के दौरान मौत हो गया।

सूत्रों के अनुसार, दुर्घटना का कारण ट्रोले में गन्ने की ओवरलोडिंग थी। जनपद में ओवरलोड वाहन खुलेआम चल रहे हैं। प्रशासन की ओर से इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। ऐसी दुर्घटनाएं अक्सर होती रहती हैं।

धामपुर शुगर मिल में ओवरलोड ट्रकों का आना-जाना आम बात है। लोडिंग और अनलोडिंग के दौरान सुरक्षा नियमों की अनदेखी की जाती है। स्थानीय लोग और कार्यकर्ता मामले की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here