मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बचन सिंह कालोनी में महिला इंसाफ के लिए अपनी ससुराल के बाहर धरना देकर बैठ गयी है। आरोप कि प्रेम विवाह रचाने वाले बैंक मैनेजर पति तीसरी शादी करने की तैयारी कर रहा है। महिला का कहना कि जब तक ससुराल के बाहर अपनी बेटी के साथ धरने पर बैठी रहेगी। जब तक उसे ससुराल में एंट्री नहीं मिलती है। बचन सिंह कॉलोनी निवासी फाइनेंस कंपनी में मैनेजर अंकित शर्मा के घर के बाहर रविवार को जमकर हंगामा हुआ। हंगामा करने वाली बुढ़ाना की शिप्पू नाम की महिला खुद को अंकित शर्मा की बीवी बताया है। उसका कहना था कि वह अंकित शर्मा के साथ फाइनेंस कंपनी में काम करती थी। पहली बीवी से तलाक होने के बाद अंकित ने तीन साल पहले उससे कोर्ट मैरिज की थी। कोर्ट मैरिज के बाद उसकी डेढ़ साल की बेटी भी है। शादी के बाद से दोनों किराए का कमरा लेकर रह रहे हैं। बीते कुछ समय से पति के व्यवहार में बदलाव आने लगा। आरोप है कि कई दिन पहले अंकित मारपीट करने के बाद उसे छोड़कर अपने घर पर आकर रहने लगा। महिला का आरोप है कि अब अंकित तीसरी शादी करने की फिराक में है। इसी कारण उससे अपना पीछा छुड़ाना चाहता है।
थाना प्रभारी दिनेश चंद बघेल का कहना कि इस संबंध में थाने पर कोई शिकायत नहीं की गयी है। अगर थाने पर कोई तहरीर देता है तो कार्रवाई की जाएगी।