बेरोजगारी के मुद्दे के साथ गोवा विधानसभा चुनावों में उतरेगी AAP, कहा- BJP राज में नहीं है रोजगार के अवसर

राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दावा किया कि गोवा में युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है और वह स्थानीय लोगों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए राज्य का दौरा करेंगे। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता ने यह भी दावा किया कि सरकारी नौकरियां केवल पैसे वालों को और सम्पर्कों के आधार पर ही मिलती है। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया,‘‘बेरोजगारी चरम पर होने के कारण गोवा के युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है। सरकारी नौकरी सिर्फ पैसे वालों को और सम्पर्कों के आधार मिलती है। गोवा के लोगों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए गोवा आ रहा हूं।’’

इस महीने की शुरुआत में, आप ने गोवा में बेरोजगारी की समस्या के खिलाफ एक अभियान शुरू किया था और लोगों से उन पार्टियों को वोट नहीं देने को कहा था, जो उन्हें नौकरी देने में विफल रही हैं। गोवा में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में आप अपने उम्मीदवार उतारेगी। बता दें कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने पिछले गोवा दौरे पर कहा था कि गोवा के लोगों ने पिछले चुनावों में कांग्रेस का चयन किया था लेकिन सरकार बीजेपी ने बनाई क्योंकि कांग्रेंस के विधायक बीजेपी में शामिल हो गए। ये गोवा के लोगों के साथ धोखा है। इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा था कि बिजली के क्षेत्र में उन्होंने गारंटी दी थी कि अगर आप की सरकार बनी तो दिल्ली की तरह गोवा में भी 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। पुराने बिजली के बिल माफ कर दिए जाएंगे। किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी और इसके साथ ही पावर कट का सामना गोवा वालों को नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने बताया था कि दिल्ली में जब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है वहां पर 73 प्रतिशत लोगों के बिजली के बिल शून्य आते हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here