अब्दुल्ला आजम ने भाजपा पर हत्या का षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया

सपा सांसद आजम खां के पुत्र व स्वार विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी अब्दुल्ला आजम ने अपनी जान को खतरा बताया है। इस बावत उन्होंने स्वार से ही अपना दल एस (भाजपा गठबंधन प्रत्याशी) व रामपुर से भाजपा प्रत्याशी पर साजिश रचने के आरोप लगाए हैं।

उन्होंने कहा है कि हमारी रैकी की जा रही है। सड़क हादसे, हमला कराकर या किसी अन्य तरीके से हमारी हत्या की जा सकती है। फर्जी मुकदमों में फंसाकर जेल भेजने की तैयारी है। उन्होंने मंडलायुक्त के भाजपा नेताओं के पारिवारिक समारोह में शिरकत करने के फोटो दिखाते हुए कहा कि इन अधिकारियों के रहते क्या निष्पक्ष चुनाव संभव है। वह रविवार को मीडिया से बात रहे थे।

उन्होंने कहा कि मंडलायुक्त के इशारे पर पुलिस सपा से जुड़े लोगों को धमका रही है। इसकी शिकायत पार्टी स्तर पर की जा चुकी है। एक उम्मीदवार के नाते वह फिर चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे। उन्होंने कहा कि अब तक हमारा नामांकन खारिज कराने की साजिश थी। अब हमारी रैकी की जा रही है। ऐसे में हमारे साथ कुछ हादसा हो सकता है। पूरी साजिश है कि हमें किसी सड़क हादसे, हमला कराकर या किसी दूसरे तरीके से मरवा दिया जाए और जिले का माहौल खराब किया जाए। उन्होंने कहा कि हमें फर्जी मुकदमों में जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

सपा से जुड़े लोगों को डराया व धमकाया जा रहा 
एक युवक को पुलिस हड़का रही है, जिसका वीडियो दिखाते हुए कहा कि ऐसे निष्पक्ष चुनाव होगा। सपा से जुड़े लोगों व आम लोगों को डराया व धमकाया जा रहा है। 55 से 60 हजार रेड कार्ड जारी किए जा रहे हैं। ताकि, वे इतने डर जाएं कि अपने मताधिकार का भी प्रयोग न कर सकें। सवाल उठाया कि क्या इस तरीके से निष्पक्ष चुनाव होगा। यह चुनाव की करप्ट प्रैक्टिस है। कहा कि जब मंडलायुक्त के अधिकारियों को पांच सौ फोन आएंगे और वहां से निर्देश दिए जाएंगे, तो क्या होगा। सिर्फ एक पार्टी से जुड़े लोगों को ही निशाना बनाया जा रहा है।

चुनाव आयोग निष्पक्ष चुनाव कराएं
रामपुर, चमरौआ, मिलक, स्वार और बिलासपुर में लोगों की लिस्ट बनाई गई है, जिसमें ऐसे लोगों को मुचलकों पर पाबंद किया गया है, जिनके खिलाफ कोई मुकदमा तक नहीं है और उनके परिवार का कोई भी व्यक्ति कभी थाने न गया हो। इससे तो शरीफ आदमी डरेगा। चुनाव आयोग को चाहिए कि ऐसे अधिकारियों को हटाया जाए तो किसी दूसरे अधिकारी को लाया जाए, ताकि निष्पक्ष चुनाव हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here