पूर्व पार्षद व उसके पति के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का आरोप

हरियाणा के हिसार जिले के हांसी शहर के पूर्व पार्षद एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के सदस्य सीमांत चौधरी, उनकी पूर्व पार्षद पत्नी मोना चौधरी व 8-10 अन्य के खिलाफ ब्लैकमेलिंग करने, धमकी देने का केस दर्ज हुआ है। सीमांत चौधरी समेत अन्य पर विकास कार्यो की गुणवत्ता में कमी बताकर शिकायत करके गिरोह बना एक करोड़ रुपये मांगने का आरोप है।

इस मामले में हिसार से पूर्व पार्षद कमला बंसल के ठेकेदार बेटे मुकेश बंसल ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी 34, 385, 501, 506 के तहत केस दर्ज करवाया है। गृहमंत्री अनिल विज को 18 अगस्त को शिकायत भेजने के बाद डीएसपी द्वारा की गई जांच के उपरांत केस दर्ज किया गया है।

हिसार सुंदर नगर वासी ठेकेदार मुकेश बंसल की शिकायत के अनुसार उसकी ए क्लास गवर्मेंट कान्ट्रेक्टर फर्म है । उसकी फर्म द्वारा शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अंतर्गत लगभग 5-6 जिलों में गुणवत्ता पूर्वक कार्य करवाया जाता रहा है। अब उनकी फर्म द्वारा हांसी में काली देवी मंदिर से विश्वकर्मा चौक तक रोड बनाने का कार्य करवाया जा रहा है। यहां पर वार्ड 18 पूर्व पार्षद मोना चौधरी, उनके पति सीमांत चौधरी द्वारा गिरोहबंदी करके लगातार उनको ब्लैकमेल किया जा रहा है।

आरोपी लगातार उनके काम में कमी बताकर अलग-अलग विभागों में शिकायत कर रहे हैं और निर्माणकार्य घटिया होने का आरोप लगा रहे हैं जबकि जांच में उनका काम सही पाया गया है। मुकेश बंसल के अनुसार नगर परिषद के जेई जितेंद्र, राहुल जेई व लाईट इंस्पेक्टर संदीप ने उसको बताया कि सीमांत चौधरी आरटीआई  व अन्य शिकायत वापस लेने के लिए एक करोड़ की रकम मांग रहा है।

मुकेश बंसल के अनुसार जब उसने इस बारे में सीमांत चौधरी से बात की तो उसने पैसे मांगे और कहा कि अगर पैसे नहीं दोगे तो तुम्हे हांसी में कोई काम नहीं करने दूंगा और तुम्हारे खिलाफ इसी प्रकार झूठी शिकायते करता रहूंगा और झूठे मुकदमे दर्ज करवा दूंगा। उन्होंने आरोप लगाया कि पैसे न देने की एवज में मुझे जान से मारने व किडनैप करने की धमकी दे रहा है। 

शिकायत ना करूं इस लिए बनाया जा रहा दबाव  

हांसी में हो रहे विभिन्न नगर परिषद के कार्यों में अनियमिताएं बरती जा रही थी। जिसको लेकर उन्होंने शिकायत की हुई है और सड़क के सैंपल भी फेल आए थे। उसी को लेकर ठेकेदार मुझ पर दबाव बना रहा है। उसकी ठेकेदार के साथ ना तो कोई बात हुई और ना ही  कभी मुलाकात हुई। ठेकेदार की फर्म ने  करोड़ों रुपये की लागत से  सड़क बनाई थी जो कुछ ही महीनों में टूट गई थी। इसके अलावा हांसी में स्ट्रीट लाइट लगाने में भी गड़बड़ी हुई है। जिसकी उसने शिकायत कर रखी है। सीमांत ने कहा कि शिकायतों के कारण ठेकेदारो को रिकवरी का डर है। इस कारण से उस पर दबाव बनाने के लिए केस दर्ज करवाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here