ट्रैक्टर परेड के बवाल पर कार्रवाई: बागपत में खाप चौधरी और पूर्व विधायक समेत 9 को दिल्ली पुलिस ने भेजा नोटिस

26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस ने  बागपत में रालोद के पूर्व विधायक, थांबेदार व किसानों सहित नौ लोगों को नामजद करते हुए नोटिस भेजा है। इससे उनमेें रोष पनपता जा रहा है।

इन्हें मिला नोटिस
राष्ट्रीय लोकदल के पूर्व विधायक वीरपाल राठी, थाम्बा खाप के चौधरी ब्रजपाल सिंह, बलजोर सिंह आर्य, सभासद पति आशुतोष, संजीव बड़ौली, जिला जाट महासभा के प्रधान संरक्षक विनोद खेडा, विपिन ढिकाना, पंकज बिजरौल समेत नौ लोगो को नोटिस तमील कराया गया है।

दिल्ली पुलिस ने 6, 7 और 8 फरवरी को थाने में बयान देने के लिए बुलाया है। दरअसल, गणतंत्र दिवस पर दिल्ली बॉर्डर पर निकाली गई ट्रैक्टर रैली में बागपत से तमाम किसान ट्रैक्टर लेकर गए थे। जहां हुई हिंसा में इन लोगों को आरोपी बनाया गया है। नोटिस मिलने के बाद किसान नेता व खाप चौधरी एक बार फिर अपने खिलाफ हुई कार्रवाई से किसानों की पंचायत बुलाने की बात कर रहे हैं।

बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया

एएसआई धीरेंद्र ने बताया कि शुक्रवार को दिल्ली के पांडवनगर थाना पुलिस कोतवाली आई थी और आरोपियों को नोटिस तामील कराने के लिए मदद मांगी थी। सभी को दिल्ली में हुई के बाबत बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here