ड्रग्स मामले में अभिनेता अरमान कोहली को एनसीबी ने किया गिरफ्तार

अभिनेता अरमान कोहली को नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया है। आज उनकी कोर्ट में पेशी होनी है। ड्रग्स मामले में शनिवार की शाम को एनसीबी ने उनके घर पर छापेमारी की थी। इस दौरान उनके घर से ड्रग्स बरामद की गई। अरमान कोहली के अलावा ड्रग पेडलर अजय राजू सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। एनडीपीएस एक्ट 21(ए), 27(ए), 28, 29, 30, & 35 के तहत उनकी गिरफ्तारी हुई है।

शनिवार को एनसीबी ने मुंबई के अंधेरी स्थित अरमान कोहली के घर पर छापा मारा था। दोपहर दो बजे के आस-पास शुरू हुई छापेमारी छह घंटे तक चली और रात आठ बजे खत्म हुई। आरोप है कि अभिनेता के घर से थोड़ी मात्रा में कोकीन जब्त की गई। 

सवालों के जवाब नहीं दे पाए

इससे पहले एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े ने बताया कि ‘छापेमारी के बाद अरमान कोहली सवालों के स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए। उन्हें एनसीबी ऑफिस में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।‘

‘बिग बॉस’ से मिली थी लोकप्रियता

अरमान कोहली ‘बिग बॉस’ के पूर्व कंटेस्टेंट रहे हैं। शो में तनीषा मुखर्जी के साथ उनकी नजदीकियां देखी गई थी। उन्होंने ‘जानी दुश्मन’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ सहित अन्य फिल्मों में काम किया है।

एक और अभिनेता की हुई थी गिरफ्तारी

शुक्रवार को ही एनसीबी ने टीवी अभिनेता गौरव दीक्षित को गिरफ्तार किया था। जांच एजेंसी ने उनके घर से एमडी ड्रग्स और चरस बरामद किया है। अभिनेता एजाज खान से पूछताछ के आधार पर गौरव को गिरफ्तार किया गया। गौरव को 30 अगस्त तक के लिए एनसीबी कस्टडी में भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here