अभिनेता राजपाल यादव ने दिया पिता की अर्थी को कंधा, पैतृक गांव कुंडरा में हुआ अंतिम संस्कार

फिल्म अभिनेता राजपाल यादव के पिता नौरंग लाल यादव का बृहस्पतिवार रात दिल्ली एम्स में निधन हो गया था। शुक्रवार को उनका शव शाहजहांपुर के बंडा क्षेत्र स्थित पैतृक गांव कुंडरा लाया गया। शनिवार को सुबह करीब 11 बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया। पिता की अर्थी को कंधा देते वक्त राजपाल यादव भावुक हो गए। उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। अंत्येष्टि स्थल पर राजपाल के बड़े भाई ने पिता की चिता को मुखाग्नि दी। अंतिम यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए। 

नौ जनवरी को नौरंग लाल यादव की तबीयत खराब हुई थी। परिवारवालों ने उन्हें बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका ऑपरेशन हुआ। बृहस्पतिवार को हालत ज्यादा खराब हो गई। इसके बाद परिवार के लोग उन्हें दिल्ली एम्स ले गए थे। वहां उन्होंने अंतिम सांस ली। शुक्रवार को पिता का शव लेकर अभिनेता राजपाल यादव कुंडरा लौटे तो उनके आवास पर शोकाकुल लोगों का तांता लग गया। रातभर परिचित-रिश्तेदारों के आने का सिलसिला चलता रहा। 

Actor Rajpal Yadav carried his father bier last rites performed in his native village in Shahjahanpur

संघर्षशील पिता की यादों में खो गए अभिनेता  
सांत्वना देते लोगों के बीच अभिनेता राजपाल अपने पिता के जीवन संघर्ष का उल्लेख करते हुए उनकी यादों में खो गए। अभिनेता राजपाल ने बताया कि उनके पिता कुंडरा में अपनी ननिहाल में आकर बसे थे। जब वह एक साधारण स्कूल में पढ़ाई कर परीक्षा पास करते थे तो उनके पिता स्कूल के प्रधानाचार्य से आकर यह जरूर पूछते थे कि वह खुद की मेहनत से पास हुआ है या उसे पास किया गया है। पिता के आशीर्वाद से आज वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं। उनके पिता ने अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति में भी हम सभी भाइयों को शिक्षित कराया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here