10 महीने बाद दिल्ली-राजस्थान में आज से खुल रहे हैं स्कूल, सरकार ने जारी की ये गाइडलाइंस

देश में अब कोरोना वायरस की रफ्तार काफी कम हो चली है। भारत में जहां अब कोरोना के मामले कम आ रहे हैं वहीं रिकवरी रेट रिकॉर्ड स्तर पर है। ऐसे में देश अब लॉकडाउन से भी बाहर निकल रहा है हालांकि देश के कई हिस्सों में अब भी कई पांबदियां हैं लेकिन लोोगं की जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। इसी बीच देश के कई राज्यों में अब स्कूल-कॉलेज भी खुलन शुरू हो गए हैं। 10 महीने बाद अब बच्चे स्कूल जाएंगे। बता दें कि मार्च 2020 से बंद पड़े स्कूल अब धीरे-धीरे खुलने शुरू हो गए हैं। दिल्ली में आज से फिर स्कूलों की घंटी सुनाई देगी वहीं राजस्थान में भी स्कूल की क्लासें बच्चों के शोर-शराबे से गुलजार होंगी। 

मनीष सिसोदिया ने दीं शुभकामनाएं
बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए दिल्ली सरकार ने दसवीं और बारहवीं क्लास के छात्रों लिए स्कूल खोलने का फैसला लिया है। 4 मई से बोर्ड की परीक्षाएं होने हैं लेकिन उससे पहले प्री-बोर्ड, प्रैक्टिकल एग्जाम भी होंगे जिसके चलते आज से स्कूल खुल रहे हैं। स्कूल खोलने के लिए दिल्ली सरकार ने कोरोना नियमों का ध्यान रखने को कहा है। सभी स्कूलों में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और हैंड सैनिटाइजर की पूरी व्यवस्था की गई है। शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रिव्यू मीटिंग की और  स्कूल फिर से खुलने के लिए सभी को शुभकामनाएं भी दीं।

राजस्थान में भी खुलेंगे स्कूल 
राजस्थान में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से गत दस महीने से बंद स्कूल स्कूल सोमवार को पहली बार दोबारा खुलेंगे। शुरुआत में नौवीं से लेकर 12वीं तक की क्लासें लगेंगी। राज्य सरकार ने इसके लिए स्कूलों को विस्तृत परिचालन निर्देश (SOP) जारी किए हैं जिनमें मास्क लगाना अनिवार्य भी शामिल है। एक अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में 5 जनवरी को हुई समीक्षा बैठक में स्कूलों में 9 से 12वीं तक की कक्षाएं, विश्वविद्यालय व महाविद्यालय की लास्ट ईयर की कक्षाओं, कोचिंग सेन्टर तथा सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों को 18 जनवरी से खोलने का फैसला किया गया था। इसके तहत इन सभी शिक्षण संस्थानों में प्रत्येक कक्षा में कुल क्षमता का 50 प्रतिशत उपस्थिति पहले दिन तथा शेष 50 प्रतिशत उपस्थिति दूसरे दिन रहेगी। 

ये हैं गाइडलाइंस

  • स्कूलों में क्लास 4-5 घंटे से ज्यादा नहीं लगेंगी। 
  • वॉशरूम में एक बार में दो से ज्यादा छात्रों को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 
  • स्कूलों की ओर से पिक-ड्रॉप की भी सुविधा भी छात्रों को नहीं दी जाएगी।
  • दिल्ली सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार, एक कक्षा में 12-15 छात्र ही बैठेंगे। 
  • स्कूलों के कॉरिडोर में हैंडवॉशिंग कंसोल और सैनेटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा। 
  • छात्रों को दो बैच में बुलाया जाएगा। 
  • इतना ही नहीं स्कूल आने से पहले छात्रों को पैरेंट्स से सहमति पत्र भी लाना होगा।

मिजोरम में 22 जनवरी से खुलेंगे स्कूल 
मिजोरम सरकार ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए 22 जनवरी से स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति देने तथा धर्मस्थलों को फरवरी से खोलने का फैसला किया है। राज्य सरकार के जारी दिशानिर्देशों के अनुसार 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए 22 जनवरी से स्कूल और छात्रावास पुन: खुलेंगे। दिशानिर्देशों के अनुसार एक फरवरी से शनिवार और रविवार दोपहर में गिरजाघरों को खोलने की अनुमति दी जाएगी जिनमें बैठने की क्षमता के आधे या अधिकतम 200 लोग ही प्रार्थना कर सकेंगे। 

मणिपुर में 27 जनवरी से स्कूलों और कॉलेजों को खोलने की मंजूरी
मणिपुर सरकार ने राज्य में 27 जनवरी से स्कूलों और कॉलेजों को फिर से खोलने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला हुआ कि 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूलों को फिर से खोला जाएगा। बता दें कि पंजाब में जनवरी के दूसरे हफ्ते ही स्कूल खोलने की इजाजत दे दी गई थी। पंजाब में 5 से 12 तक स्कूल खोले गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here