मां-बेटी की हत्या कर नाबालिग की लाश से किया रेप, बॉयफ्रेंड बना हैवान

छतीसगढ़ के रायपुर से शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां अवैध संबंधों के चलते मां-बेटी की हत्या कर दी गई. हैवान आरोपी ने नाबालिग लड़की की हत्या कर लाश के साथ रेप किया और उसे नाले में फेंक दिया. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मां-बेटी की हत्या लिव इन रिलेशन में रह रहे भरत दास दीवान और अनाती लहरे ने की थी. भरत के मृतक महिला से अवैध संबंध थे.

घटना 31 दिसंबर की रात को अंजाम दी गई थी. पुलिस को 1 जनवरी की सुबह खमतराई थाना इलाके में एक 14 वर्षीय लड़की की लाश नाले में मिली थी. पुलिस ने जब लड़की की शिनाख्त की तो वह धरसीवां थाना इलाके की निकली. पुलिस जब पूछताछ के लिए लड़की के घर पहुंची तो वहां उसकी मां की लाश खून से लथपथ पड़ी थी. महिला के गले की नस कटी थी और उसमें से खून बह रहा था. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की.

10 टीमों का गठन, हजारो CCTV और लाखों मोबाइल खंगाले

रायपुर पुलिस के मुताबिक, महिला और उसकी बेटी के हत्यारों की खोज के लिए पुलिस ने साक्ष्य जुटाना शुरू किए. हत्यारों ने वहां कोई सुबूत नहीं छोड़े थे. खुलासे के लिए पुलिस की एंटी क्राइम, साइबर यूनिट समेत 10 टीमों का गठन किया गया. पुलिस ने इलाके के हजारों सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और तीन लाख से अधिम मोबाइल फोन को ट्रेस किया. सुबूत मिलने पर एक ऑटो चालक को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया. इसकी पहचान भरत दास दीवान के रूप में हुई.

दूसरी महिला के साथ बना लिव इन पार्टनर

पुलिस ने भरत से सख्ती से पूछताछ की. उसने अपना जुर्म कुबूल किया. उसने पुलिस को बताया कि पहले वह मृतक महिला के पड़ोस में किराए के मकान में रहता था. इसी बीच उसके संबंध महिला से बन गए. उसकी एक नाबालिग बेटी भी थी. कुछ दिनों बाद भरत दूसरे इलाके में शिफ्ट हो गया और वहां वह अनाती के संपर्क में आ गया. वह दोनों लिव इन पार्टनर बन गए और एक साथ रहने लगे. इसी बीच दूसरी महिला ने भरत पर शादी का दवाब बनाया. जिससे भरत और अनाती ने उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया.

नाबालिग लड़की की लाश के साथ किया रेप

दोनों प्लान के मुताबिक 31 दिसंबर की रात महिला के घर पहुंचे. उन्होंने पहले चाकू से महिला के गले की नस काटी फिर उसका गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपियों ने उसकी नाबालिग बेटी की भी हत्या कर दी. इसी बीच हैवान भरत ने नाबालिग लड़की की लाश के साथ रेप किया. दोनों ने सुबूत मिटाने के लिए लड़की की लाश को ई-रिक्शे से ले जाकर नाले में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपियों के पास हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू, ई-रिक्शा और मोबाइल बरामद किए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here