चैंपियंस ट्रॉफी का आज पहला सेमीफाइनल क्रिकेट मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा, जिसका भारतीय फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की पत्नी और बीजेपी विधायक रीवाबा जडेजा ने भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी हैं और दावा किया है कि टीम इंडिया जरूर जीत हासिल करने जा रही है.
रीवाबा जडेजा ने कहा, ‘निश्चित रूप से हम यह मैच जीतने जा रहे हैं क्योंकि क्रिकेट में भारत बनाम पाकिस्तान के बाद एक बहुत ही दिलचस्प लड़ाई भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया है. हम पिछले कुछ सालों से देख रहे हैं कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के मैच बहुत ही रोमांचक होते हैं. सिर्फ मुझे ही नहीं, बल्कि पूरे भारत के क्रिकेट प्रेमियों को पूरा भरोसा है कि हम सेमीफाइनल की बाधा जरूर पार करेंगे. टीम इंडिया को शुभकामनाएं.’
भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच के आंकड़े
ICC नॉकआउट मैच में ऑस्ट्रेलिया पर भारत की आखिरी जीत 2011 विश्व कप क्वार्टर फाइनल में हुई थी. उसके बाद से 2015 विश्व कप सेमीफाइनल, 2023 विश्व कप फाइनल और 2023 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल सहित प्रमुख मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को हार का सामना करना पड़ा है. अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 151 वनडे मैच खेले गए हैं. इनमें से 57 में भारत ने जीत दर्ज की है, जबकि 84 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है. दस मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला.
भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच
भारत ने न्यूजीलैंड पर 44 रन की शानदार जीत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के समीफाइनल में एंट्री मारी है. टीम ने अभी तक कोई मैच नहीं गंवाया और खिलाड़ियों का जोश हाई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में श्रेयस अय्यर ने 98 गेंदों पर 79 रन बनाकर भारत की पारी को संभाला था, जबकि हार्दिक पंड्या (45) और अक्षर पटेल (42) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया. वहीं, केन विलियमसन ने 81 रनों की शानदार पारी खेलकर न्यूजीलैंड को लक्ष्य के करीब पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम 45.3 ओवर में 205 रन पर आउट हो गई. वरुण चक्रवर्ती ने शानदार गेंदबाजी की और 10 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट चटकाए.