अग्निपथ योजना: मेरठ में युवाओं द्वारा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर प्रदर्शन

केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में मेरठ में सोमवार को युवाओं ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर जाम लगा दिया और जमकर हंगामा किया। इस दौरान एक्सप्रेस-वे से आने-जाने वाले वाहन चालकों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर भारी पुलिस-फोर्स और खुफिया तंत्र मौके पर पहुंचा और तुरंत ही रूट डायवर्जन कर हंगामा कर रहे युवाओं को तितर-बितर किया।

गौरतलब है कि अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को युवाओं का दिल्ली कूच करने का कार्यक्रम था लेकिन खुफिया तंत्र की सक्रियता के चलते परतापुर क्षेत्र में कहीं भी प्रदर्शनकारी एकत्र नहीं हो सके। हालांकि कड़े पहरे के बावजूद आज दोपहर गाजियाबाद क्षेत्र के गांव सैदपुर, मुरादाबाद, चुड़ियाला, धनतला व डीलना निवासी तकरीबन 50-60 युवाओं ने गाजियाबाद के थाना भोजपुर की सीमा के पास दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर पहुंचकर जाम लगा दिया और सरकार विरोधी नारे लगाकर हंगामा करने लगे। पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर उन्हें वहां से खदेड़ना पड़ा।

अग्निपथ योजना के विरोध में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे जाम

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर हंगामे की सूचना मिलते ही मेरठ व गाजियाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और लाठियां फटकारकर हंगामा कर रहे युवाओं को खदेड़ा। पुलिस के लाठियां बरसाते ही हंगामा कर रहे युवक खेतों की ओर भाग गए। इसके बाद पुलिस ने एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की आवाजाही शुरू कराई।

अग्निपथ योजना के विरोध में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे जाम

टोल प्लाजा को 2 लाख रुपये का नुकसानउधर, युवाओं के दिल्ली कूच को लेकर परतापुर स्थित काशी टोल प्लाजा पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। इस दौरान एनएचएआई की टोल वसूली कंपनी पार्थ इंडिया के अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

अग्निपथ योजना के विरोध में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे जाम

शिवाया टोल प्लाजा पर टिकी रहीं पुलिस प्रशासन की नजरें
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं के सोमवार को दिल्ली कूच की घोषणा के मद्देनजर हाईवे पर शासन-प्रशासन अलर्ट रहा। सोमवार सुबह से ही शिवाया टोल प्लाजा, दौराला रेलवे स्टेशन और सकौती रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे

युवाओं ने आरएएफ को सौंपा ज्ञापन
मेरठ-मुजफ्फरनगर बॉर्डर पर भी भारी संख्या में पुलिस-फोर्स मुस्तैद रहा। सिवाया टोल प्लाजा पर दमकल की गाड़ियों के साथ दंगा नियंत्रक दल भी किसी भी प्रकार की विरोध प्रदर्शन से निपटने के लिए मुस्तैद रहा। इस दौरान दौराला पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांव में गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर युवाओं को समझाने की अपील की। युवाओं से अपना कैरियर बनाने के लिए किसी भी प्रकार के दंगे और विरोध में भाग नहीं लेने के लिए समझाया।

शिवाया टोल प्लाजा पर तैनात पुलिस फोर्स

हालांकि, मेरठ-मुजफ्फरनगर बॉर्डर की ओर से युवाओं के किसी प्रकार के प्रदर्शन या दंगे का कोई समाचार नहीं मिला, जिस पर पुलिस ने राहत की सांस ली। सिवाया टोल प्लाजा पर धरना देने के लिए एक दर्जन युवक पहुंचे थे जिन्होंने पुलिस और आरएएफ के जवानों ने घेर लिया। भारी पुलिस बल देख युवक वहां मौजूद सीओ दौराला को अपनी मांगों का ज्ञापन देकर वापस लौट गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here