मेरठ में 13 नवंबर को होगी अग्निवीर भर्ती परीक्षा

मेरठ में 13 नवंबर को अग्निवीर भर्ती प्रारंभिक परीक्षा होगी। डीएम दीपक मीणा की अध्यक्षता में अग्निवीर प्रारंभिक परीक्षा आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने एसपी यातायात को बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन के बाहर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने तथा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।

उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए परीक्षा स्थल के आसपास की सड़कों पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। परीक्षार्थियों के लिए मोबाइल टॉयलेट, वॉटर टैंक की भी व्यवस्था करने को कहा। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि परीक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस एवं स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जाए। गौरतलब है कि अग्निवीर की प्रारंभिक परीक्षा भैंसाली मैदान के निकट हाथीखाना मैदान पर 13 नवंबर  2022 को प्रस्तावित है।

बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह, एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह, एसपी यातायात जितेन्द्र श्रीवास्तव, सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन आदि रहे।


ये हैं परीक्षा से जुड़े दिशानिर्देश

 अग्निवीर भर्ती प्रारंभिक परीक्षा  के दिशानिर्देश सेना के ऑफिशियल वेबसाइट पर  उपलब्ध है। अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे किसी के बहकावे में न आएं। चयन प्रक्रिया के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ही लिखित परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। इसमें पूरी तरह पारदर्शिता बरती जाएगी। किसी तरह की जानकारी के लिए अभ्यर्थी यहां कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। वहीं दलालों की जानकारी पर कड़ी कार्रवाई तय है। इन पर पुलिस भी नजर रखेगी। अभ्यर्थियों के लिए भी हिदायत है कि वे अनुशासित तरीके से आएंगे और रैली में शामिल होकर वापस जाएंगे। कानून-व्यवस्था में बाधक बनने पर चयन प्रक्रिया से बाहर हो सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here