अग्निवीर भर्ती: जान देने वाले युवक के घर पहुंचे मंत्री बालियान का विरोध

मेरठ में सरधना के कपसाड़ गांव में अग्निवीर भर्ती में विफल होने की वजह से जान देने वाले विक्रांत के घर पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान को युवाओं के विरोध का सामना करना पड़ा। 

युवाओं ने भर्ती पर सवाल उठाते हुए सीबीआई जांच कराने की मांग की। डॉ. बालियान ने युवाओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन विरोध बढ़ता ही गया। इसके बाद केंद्रीय मंत्री को वहां से जाना पड़ा। केंद्रीय राज्यमंत्री कपसाड़ में एक सड़क का उद्घाटन करने पहुंचे थे।

 इसके बाद वह विक्रांत के परिजनों को भी सांत्वना देने गए। वहां बड़ी संख्या में गांव के युवा पहुंच गए और विरोध करने लगे। बाद में राजपूत उत्थान सभा के पदाधिकारियों ने विक्रांत के परिजनों को सांत्वना दी। 

इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सोम ने कहा कि मेरठ में पहले से ही भर्ती संबंधी पूरी व्यवस्थाएं होने पर भी मुजफ्फरनगर में भर्ती की गई, जिससे सवाल खड़े हो रहे हैं। वहां भर्ती स्थल पर क्षेत्रीय नेता की मौजूदगी भी गंभीर है और इसकी जांच होनी चाहिए। 

राजपूत उत्थान सभा के कार्यकर्ताओं ने भर्ती की सीबीआई जांच कराने की मांग उठाई। इस दौरान चीनू सोम, अंकुश कुशवाह, योगेन्द्र प्रधान, बोबी सोम, अर्जुन खेड़ा, प्रताप चौहान, अनिवेश पुण्डीर आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here