आगरा: वायुसेना स्टेशन के मेडिकेयर सेंटर में तीन जगह आगजनी, मार्शल से खफा सार्जेंट पर आरोप

आगरा के वायुसेना स्टेशन परिसर स्थित मेडिकेयर सेंटर में तीन जगह आगजनी की गई। मामले में विभागीय जांच कराई गई। इसके बाद दो कर्मचारियों को नामजद करते हुए थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इसमें कोर्ट मार्शल से खफा सार्जेंट पर एक अन्य कर्मचारी के साथ मिलकर आग लगाने का आरोप लगाया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में साक्ष्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

थाना शाहगंज के प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह सिरोही ने बताया कि घटना 16 अगस्त की तड़के की है। मुकदमे में लिखा है कि वायुसेना स्टेशन परिसर के मेडिकेयर सेंटर में तीन जगह आगजनी की गई थी। पहली आग भंडार कक्ष में लगाई, जिसमें दो फोटोस्टेट मशीन जल गईं। दूसरी और तीसरी आग एक कक्ष में लगाई, जिसमें एक मेज पर रखे सरकारी कागजात जल गए।

दो सार्जेंट पर लगा आरोप 

एयरफोर्स स्टेशन की शुरुआती जांच में दो आरोपी सार्जेंट (एलएसी) सूरज एस मेडिकल असिस्टेंट और एलएसी अतुल नाथ ऑटो टेक मिले। अतुल नाथ ने वायुसेना अधिकारी के सामने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उन्होंने सार्जेंट सूरज एस द्वारा घटना करना बताया है। हाल ही में सूरज एस का कोर्ट मार्शल किया गया है। अतुल नाथ को भी साथ के शिविर में कारावास की सजा दी गई थी। मुकदमे में लिखा है कि अनुमान लगाया जा रहा है कि सार्जेंट सूरज ने ही अतुलनाथ और कुछ राष्ट्र विरोधी तत्वों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया, जिससे कि वो एयरफोर्स से बदला ले सकें, जिससे ज्यादा से ज्यादा नुकसान भी पहुंचा सकें।

कहीं राष्ट्र विरोधी तत्वों का तो हाथ नहीं 

मुकदमा मुख्य सुरक्षा अधिकारी वायुसेना यूजे कुलकर्णी ने दर्ज कराया। इसमें आगजनी और आर्थिक नुकसान की धारा लगी हैं। इसमें सार्जेंट सूरज एस और अतुल नाथ को नामजद किया गया है। तहरीर में कहा गया है कि मामले में गहराई से जांच कराई जाए। यह पता लगाया जाए कि राष्ट्र विरोधी तत्वों का हाथ है या नहीं।

साक्ष्य संकलन कर रहे- एसपी सिटी 

एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि वायुसेना स्टेशन परिसर स्थित मेडिकेयर सेंटर में आगजनी के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है। दो को नामजद किया है। साक्ष्य संकलन किया जा रहा है। इसके आधार पर ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here