आगरा: पुलिसकर्मियों द्वारा अवैध वसूली का मामला, दरोगा और दो सिपाही निलंबित

हाथरस के दो चांदी कारीगरों ने आगरा की फाउंड्री नगर पुलिस के पूर्व चौकी प्रभारी और दो सिपाहियों पर हिरासत में रखकर एनकाउंटर की धमकी देने और 74 हजार रुपये वसूली का आरोप लगाया है। पीड़ितों ने शनिवार को थाना समाधान दिवस में एसएसपी सुधीर कुमार सिंह से शिकायत की। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सौंपा। मामले में एसएसपी ने दरोगा और सिपाहियों को निलंबित कर दिया। जांच के आदेश दिए हैं। चौकी प्रभारी का देर रात ही तबादला हुआ था। जांच में मामला सही पाए जाने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हाथरस के सादाबाद क्षेत्र के बिसावर निवासी विपिन कुमार मजदूरी पर चांदी के घुंघरू बनाने का काम करता है। उसने ने एसएसपी को बताया कि सात जून को वह अपने भाई धर्मेंद्र के साथ 25 किलो चांदी के घुंघरू बाइक पर लेकर सराफा बाजार जा रहा था। दोपहर 1.15 बजे  टेढ़ी बगिया चौराहे के पास एलजी शोरूम के सामने एक बाइक पर सवार सिपाही ने उन्हें रोक लिया। धमकाने के बाद सिपाही पुलिस चौकी चलने को कहने लगा।

चौकी पर दोनों भाइयों को पीटा 

विपिन ने पूछा कि उन्हें चौकी क्यों ले जा रहे हैं ? जिरह करने पर सिपाही ने एक दरोगा, एक सिपाही समेत दो अन्य लोगों को बुला लिया। उन्होंने मारपीट करके दोनों भाइयों को लाल रंग की मारुति अल्टो कार में डाल लिया। पुलिस चौकी फाउंड्री नगर लेकर पहुंच गए। आरोप है कि वहां दरोगा और सिपाहियों ने दोनों को पीटा। लूट के मुकदमे में बदमाश बनाकर भेजने की धमकी दी। कहा कि एनकाउंटर में पैर में गोली मारी जाएगी, जिससे दोनों भाई डर गए। शाम को पुलिसकर्मियों ने मोबाइल से पिता को वाट्सएप कॉल कराई। उनसे कहा कि अपने परिवार वालों से पांच लाख रुपये मंगवा लो। विपिन ने दहशत में अपने पिता से रुपये लेकर फाउंड्री नगर चौकी पर आने को कहा। इसके बाद विपिन के पिता 74 हजार रुपये लेकर फाउंड्री नगर पुलिस चौकी पर पहुंच गए। उन्होंने रुपये दिए। आरोप है कि उनकी जेब में रखे 2260 रुपये और 350 ग्राम चांदी भी उनके बैग में से पुलिसकर्मियों ने ले ली। शिकायत करने पर दोबारा पकड़कर एनकाउंटर करने की धमकी दी। सात जून की रात दो बजे विपिन और उसके भाई धर्मेंद्र को पुलिस चौकी से छोड़ा गया। दहशत के कारण उन्होंने किसी से इसकी चर्चा नहीं की। 

एसपी पश्चिम को सौंपी जांच

गांव के कुछ लोग शनिवार को उन्हें लेकर एत्माद्दौला थाने पहुंचे। वहां थाना दिवस में डीएम प्रभु एन सिंह और एसएसपी सुधीर कुमार सिंह पहुंचे हुए थे। उन्होंने एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया। एसएसपी ने बताया कि प्राथमिक शिकायत पर चौकी प्रभारी फाउंड्री नगर नीलकमल, कांस्टेबल कपिल और आशीष नेहरा को निलंबित कर दिया। दो अज्ञात पर भी आरोप लगाया गया  है। उनकी जांच की जा रही है। मामले की जांच एसपी पश्चिम सत्यजीत गुप्ता को दी है। दो दिन में उनसे रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट में आरोप कि पुष्टि होने पर सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। 

फाउंड्री नगर चौकी से मिली थी एकता चौकी पर तैनाती 

एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने शुक्रवार देर रात चौकी प्रभारियों में फेरबदल किया है। इसमें फाउंड्री नगर चौकी प्रभारी नीलकमल को एकता पुलिस चौकी का प्रभारी बनाया था। वहां चार्ज लेने से पहले ही नीलकमल का निलंबन हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here