आगरा: 15 हजार रुपये रिश्वत लेते लेखपाल रंगेहाथ गिरफ्तार

एंटी करप्शन ब्यूरो आगरा की टीम ने बुधवार को मथुरा की गोवर्धन तहसील के एक लेखपाल को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गोवर्धन तहसील में तैनात लेखपाल प्रमोद दीक्षित ने औरंगाबाद निवासी कैलाश चंद प्रजापति से खेत का दाखिला खारिज कराने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। उन्होंने ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से कर दी। इसके बाद यह कार्रवाई की गई।  

शिकायतकर्ता कैलाश चंद प्रजापति ने भरतपुर रोड पर एक खेत खरीदा था, जिसका दाखिला खारिज कराने के लिए लेखपाल प्रमोद दीक्षित ने डेढ़ लाख रुपये की मांग की गई। शिकायतकर्ता ने लेखपाल को सवा लाख रुपये दे भी दिए थे। उसके बावजूद वह कार्रवाई करने के लिए टालमटोल करते रहे। इस पर कैलाश चंद ने आगरा में एंटी करप्शन विभाग को उसकी शिकायत की।

पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार के आदेश पर इंस्पेक्टर कुशल वीर सिंह और उनकी टीम ने लेखपाल को रंगेहाथ गिरफ्तार करने का जाल बिछाया। बुधवार को कृष्ण धाम कॉलोनी में  कैलाश चंद  ने 15 हजार रुपये लेखपाल को दिए। इसी दौरान एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल प्रमोद दीक्षित को गिरफ्तार कर लिया। लेखपाल से रिश्वत की रकम भी बरामद हुई है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here