आगरा: अपराध से अवैध संपत्ति अर्जित करने वालों पर पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई

आगरा के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में पुलिस ने सोमवार को सट्टेबाज सनी उर्फ सनी कबाड़िया की 3.20 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया। यह संपत्ति अवैध धंधों से अर्जित की गई थी, जिसे गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए कुर्क किया गया। कुर्क की गई संपत्ति में तीन मकान, एक दुकान, और तीन बैंक खाते शामिल हैं। एसपी सिटी विकास कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। कुर्की की कार्रवाई से पहले पुलिस ने मुनादी कराई। 

गैंगस्टर्स पर कार्रवाई जारी

अपराध से अवैध संपत्ति अर्जित करने वालों पर पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई लगातार चल रही है। आरोपियों में सटोरिये, अवैध तरीके से जमीनों की खरीद फरोख्त करने वाले, खनन माफिया, दवा माफिया और अपराधी शामिल हैं। इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। इन आरोपियों की संपत्ति की पुलिस सूची तैयार करती है। इसके बाद जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी जाती है। उनके आदेश पर कुर्क करने की कार्रवाई होती है।

इन गैंगस्टर पर हो चुकी है कार्रवाई

1. विष्णु प्रकाश रावत (कहरई, ताजगंज) की 24.51 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त।
2. राजेंद्र उर्फरज्जो जैन (पथवारी, छत्ता) की 6.80 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त।
3. अमित मित्तल (पंचवटी कॉलोनी) की 2.35 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त।
4. किशन कुमार अग्रवाल (लोहिया नगर, बल्केश्वर) की 1.45 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त।
5. चंद्रकांत गुप्ता उर्फ पंकज गुप्ता (तेज नगर, कमला नगर) की 1.28 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त।
6. राकेश कुमार (मूरहरा, एत्मादपुर) की 83.35 लाख रुपये की संपत्ति जब्त।
7. अनिल द्वारिका उर्फ अनिल सिंधी (काला महल, छत्ता) की 80 लाख रुपये की संपत्ति जब्त।
8. सूर्यकांत गुप्ता (तेज नगर, कमला नगर) की 67.95 लाख रुपये की संपत्ति जब्त।
9. संजीव कुमार गुप्ता (न्यू आदर्श नगर) की 37.94 लाख रुपये की संपत्ति जब्त।
10. भाव सिंह (डॉक्टरपुरा, फतेहाबाद) की पांच लाख रुपये की संपत्ति जब्त।
11. शिवराम (जटपुरा, फतेहाबाद) की 60 हजार रुपये की संपत्ति जब्त।
12. हेत सिंह (फतेहाबाद) की 30 हजार रुपये की संपत्ति जब्त।
13. मंटोला में पुलिस प्रशासन की टीम ने सट्टेबाज आरिफ उर्फ गुड्डू  उर्फ शब्बीर की 3.40 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त।
14. सनी और सारिक अहमद की 3.5 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया गया।

(अप्रैल 2021 से लेकर जून 2022 में अब तक की कार्रवाई) 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here