आगरा: सपा के विरोध प्रदर्शन में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे, एसपी सिटी ने दिए जांच के आदेश

समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदर्शन के दौरान सदर तहसील जाते समय जुलूस के दौरान देश विरोधी नारे लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में हिंदू संगठनों ने वीडियो में शामिल लोगों के विरुद्ध देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने की पुलिस महानिदेशक से मांग की है। वहीं, देशद्रोह के आरोपों पर सपा महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार ने कहा कि उन्हें नहीं पता नारे किसने लगाए, पार्टी को बदनाम करने के लिए किसी ने भीड़ में घुसकर ऐसा किया होगा। यह आंदोलन को बदनाम करने की साजिश है।

गुरुवार सुबह 10.30 बजे महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार के नेतृत्व में दर्जनों सपा कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए ज्ञापन देने के लिए सदर तहसील जा रहे थे। तभी रास्ते में जुलूस में शामिल हुए एक युवक ने पहले अखिलेश यादव जिंदाबाद और फिर पाकिस्तान जिंदाबाद नारे लगाए। जुलूस में शामिल लोग कुछ देर के लिए हिचके। फिर वाजिद निसार के नाम के नारे लगे।

वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

नारेबाजी के 38 सेकेंड के इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने पर हिंदू संगठनों ने रोष व्यक्त किया है। हिंदू जागरण मंच के डॉ. सुरेश भगौर व अमित चौधरी ने प्रदेश के डीजीपी से जुलूस में शामिल लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सपा और अखिलेश यादव को ट्रोल किया जा रहा है। इस संबंध में सपा महानगर अध्यक्ष वाजिद निसार ने कहा, उन्हें नहीं मालूम नारे किसने लगाए। सपा देशद्रोह का कभी समर्थन नहीं करती। ये हमारे आंदोलन को भटकाने और बदनाम करने की साजिश है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here