आगरा: पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाए जाने के मामले में आरोपियों को मिली बेल

उत्तर प्रदेश के आगरा में बीते दिनों समाजवादी पार्टी के प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगों के पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था. अब पांचों आरोपियों को जमानत मिल गई है. कोर्ट ने सभी आरोपियों को बेल दे दी.

जिन पांचों आरोपियों को जमानत दी गई है, उनके नाम-पकंज सिंह, दीपक, मधुकर सिंह, चंद्र प्रकाश और आरिफ खान हैं. बता दें कि समाजवादी पार्टी ने महंगाई के मुद्दे पर 15 जुलाई को यूपी में प्रदर्शन किया था. इस दौरान आगरा में विरोध प्रदर्शन किया गया. उसी दौरान प्रदर्शन में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए. नारे लगाने के बाद लोग कार्यकर्ताओं के खिलाफ भड़क गए. आगरा पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का वॉयस सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है. 

पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ. मामला सामने आने के बाद आगरा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया. पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है. यह भी जानने की पुलिस कोशिश कर रही है कि आखिर किस लिए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए. 

एसपी ने घटना के सामने आते ही जांच के निर्देश दिए थे. नारे लगाने के दौरान कुछ लोग अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे, तभी किसी ने पाकिस्तान जिंदाबाद का भी नारा लगा दिया, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here