आगरा: मुठभेड़ में लूटपाट करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

आगरा के थाना बरहन क्षेत्र में पुलिस और क्रिमिनल इंटेलीजेंस यूनिट की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के कब्जे से चोरी की बाइकें, नगदी, तमंचे व कारतूस सहित अन्य चोरी का सामान भी बरामद हुआ है। 

थानाध्यक्ष बरहन बहादुर सिंह के अनुसार बुधवार शाम मुखबिर की सूचना पर आगरा-जलेसर मार्ग पर बैरियर लगाकर चेंकिग की जा रही थी। तभी आगरा की तरफ से एक बाइक पर तीन लोग आते दिखाई दिए, जो पुलिस बैरियर देखकर सुजानपुर की तरफ भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर बाइक सवारों ने फायरिंग कर दी। 

इसी दौरान बम्बे की पुलिया के निकट बदमाशों की बाइक फिसल गई, जिससे तीनों बदमाश गिर गए, जिन्हें पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों में गुडडू उर्फ जय किशन निवासी नगला खरग, होरी लाल उर्फ श्याम सुन्दर निवासी गढ़ी वैशाल थाना नारखी फिरोजाबाद, गौरव निवासी बुर्ज अतिवल थाना बरहन हैं। 


बदमाशों ने की थीं कई वारदात
पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने लूट और चोरी की कई वारदात करना कबूल किया। बदमाशों ने एक माह पूर्व बरहन क्षेत्र के गांव टेहू के पास बाइक सवार दो लोगों से 15 हजार की नकदी व मोबाइल लूट लिया था। 20 दिन पूर्व आगरा-जलेसर मार्ग पर एक बाइक व 15 सौ रुपये की लूट की थी। 

एक सप्ताह पूर्व आंवलखेड़ा में एक पेट्रोल पंप के पास एक दुकान में नकब लगाकर रिफाइंड आदि की चोरी की। पांच दिन पूर्व फिरोजबाद के मक्खनपुर क्षेत्र के बिल्टीगढ़ नए बाइपास से एक बाइक चोरी की थी। सभी चोरियों और लूट के मुकदमे बरहन और अन्य संबंधित थानों में पंजीकृत हैं।
 
ये सामान हुआ बरामद
पकड़े गए बदमाशों से दो 315 बोर तमंचे, तीन कारतूस व एक खोखा कारतूस, तीन सुपर स्पलेंडर बाइक व दो मोबाइल, 4470 रुपये, दो कैन चंबल सोयाबीन तेल आदि चोरी का सामान बरामद हुआ है। गुडडू उर्फ जय किशन के विरुद्ध थाना बरहन में तीन, मक्खनपुर में एक, टूंडला में चार व थाना नारखी में दो मुकदमें  दर्ज हैं। 

होरी लाल उर्फ श्याम सुंदर के विरुद्ध थाना बरहन में पांच और थाना नारखी व मक्खनपुर में एक-एक मुकदमा लूट-चोरी, अवैध हथियार के दर्ज हैं। गौरव के विरुद्ध थाना बरहन में पांच एवं मक्खनपुर में एक मुकदमा लूट, चोरी अवैध असलहा का दर्ज होने के अलावा थाना पचोखरा में पाक्सो एक्ट के तहत एक मुकदमा दर्ज है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here