भारत का पड़ोसी देश बांग्लादेश हिंसा की आग में सुलग रहा है. बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने देश में जारी आरक्षण विरोधी प्रदर्शनों के बीच इस्तीफा दे दिया है. वह देश छोड़कर भाग गई हैं. बांग्लादेश में बिगड़ते हालातों को देखते हुए टाटा ग्रुप (Tata Group) के स्वामित्व वाली भारतीय एयरलाइन कंपनी एअर इंडिया (Air India) ने बड़ा ऐलान किया है. एअर इंडिया ने सोमवार को तत्काल प्रभाव से ढाका के लिए अपनी निर्धारित फ्लाइट्स रद्द कर दी हैं.
एयरलाइन दिल्ली से ढाका के लिए रोजाना 2 फ्लाइट्स का परिचालन करती है. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने सोमवार को बयान में कहा, ‘‘बांग्लादेश में संकट के मद्देनजर हमने तत्काल प्रभाव से ढाका के लिए अपनी निर्धारित फ्लाइट्स का ऑपरेसन रद्द कर दिया है. हम लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और ढाका से आने-जाने के लिए पक्की बुकिंग वाले अपने यात्रियों को सहायता प्रदान कर रहे हैं, जिसमें रीशेड्यूलिंग और कैंसिलेशन चार्ज पर एक बार की छूट शामिल है.’’
विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी
इस बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश के लिए एडवाइजरी जारी कर कहा, “चल रहे घटनाक्रमों को देखते हुए, भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक बांग्लादेश की यात्रा न करने की सख्त सलाह दी जाती है. बांग्लादेश में वर्तमान में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को अत्यधिक सावधानी बरतने, अपनी गतिविधियों को सीमित रखने और अपने आपातकालीन फोन नंबरों के जरिए ढाका में भारतीय उच्चायोग के संपर्क में रहने की सलाह दी जाती है. नंबर इस प्रकार है:- +8801958383679 +8801958383680 +8801937400591”