भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर बने आगरा के अखंड प्रताप

आगरा के अखंड प्रताप सिंह अब आकाश की ऊंचाइयों को छुएंगे। शास्त्रीपुरम निवासी अखंड प्रताप सिंह को भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में कमीशन मिला है। शनिवार को हैदराबाद की वायु सेना अकादमी में हुई संयुक्त दीक्षांत परेड में अखंड प्रताप सिंह ने हिस्सा लिया, जिसमें उन्हें कमीशन मिला। वह वायुसेना की फाइटर स्ट्रीम में शामिल किए गए हैं।

गायत्री पब्लिक स्कूल शास्त्रीपुरम से स्कूली शिक्षा पूरी करने वाले शास्त्रीपुरम निवासी अखंड प्रताप सिंह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खड़गवासला के पूर्व कैडेट हैं। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा को पास करने के बाद उन्होंने तीन साल का सैन्य प्रशिक्षण एनडीए में लिया। जनवरी 2022 में वह उड़ान प्रशिक्षण के लिए वायु सेना अकादमी हैदराबाद में शामिल हुए। 

पिता भी वायु सेना में दे चुके हैं सेवाएं 

अखंड के पिता भूरी सिंह 20 साल तक वायु सेना में सेवाएं दे चुके हैं। शनिवार को दीक्षांत परेड के दौरान उनके पिता भूरी सिंह और माता कुसुम चौधरी और बहन अखंड प्रताप सिंह की खुशियों के पल के साक्षी बने। फाइटर पायलट के रूप में कमीशन पाने वाले अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि उनके दादा चौधरी मुंशी सिंह का यह सपना था कि वह पायलट बने। 

उन्होंने बताया कि बचपन से ही आकाश को छूने की चाहत थी, इसलिए एयरफोर्स को ज्वाइन किया। वह आने वाली चुनौतियों और अवसरों के लिए तैयार हैं। अपने पूर्ववर्तियों की समृद्ध विरासत को आगे बढ़ाएंगे। उन्हें उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा छात्र भारतीय वायु सेना को करियर विकल्प के रूप में लेने के लिए प्रेरित होंगे, जिससे मातृभूमि की सेवा करने का अवसर मिल सके। 

घर में खुशी का माहौल 

अखंड प्रताप सिंह को दीक्षांत परेड के बाद उनके पिता ने गले लगा लिया। अखंड का पैतृक गांव अलीगढ़ की इगलास तहसील का गांव सीताराम का नगला है। वर्तमान में उनके माता-पिता शास्त्रीपुरम में रहते हैं। अखंड प्रताप सिंह के फ्लाइंग ऑफिसर बनने पर घर में खुशी का माहौल है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here