जाति प्रमाण पत्र रद्द मामले पर भड़के अखिलेश, बताया धार्मिक भेदभाव

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की छात्रा हेमा कश्यप का सिर पर दुपट्टा रखकर फोटो खिंचवाने पर मुस्लिम समझकर जाति प्रमाणपत्र रद्द किये जाने पर उत्तर प्रदेश में सियासत गरमा गई है. इसे लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर हमला बोला है. छात्रा हेमा कश्यप ने शुक्रवार को अखिलेश यादव के अलीगढ़ दौरे के दौरान उनसे मुलाकात की और उनसे अपनी पीड़ा बताई. जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने के कारण एएमयू छात्रा हेमा कश्यप नीट का फॉर्म भरने से वंचित रह गई. छात्रा ने कहा कि जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने से वह नीट प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गई है.

अखिलेश यादव ने कहा कि धर्म के नाम पर छात्रा का आवेदन रद्द कर दिया गया. यह पूरी तरह से नाइंसाफी है. इसके साथ ही अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर भी लड़की की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि छात्रा हेमा कश्यप के सपनों पर सिस्टम ने पानी फेरा. सिर पर दुपट्टा देखकर जाति प्रमाणपत्र खारिज कर दिया गया. इससे वह नीट में नहीं शामिल हो पाईं.

https://twitter.com/yadavakhilesh/status/1910528637884842077

अखिलेश यादव ने भाजपा पर लगाया तानाशाही का आरोप

अखिलेश यादव ने भाजपा पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एडोल्फ हिटलर के काले शर्ट वालों की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में अपने कार्यकर्ताओं के अर्धसैनिक बल गठित कर दिए हैं, जो जो चाहते थे, वही करते थे.

राज्यसभा में राजा राणा सांगा पर उनकी टिप्पणी के विरोध में करणी सेना द्वारा सपा सांसद के आवास पर धावा बोलने का जिक्र करते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा, राज्य में जो कुछ भी हो रहा है, वह सरकार के इशारे पर हो रहा है.

अखिलेश यादव के लिए तात्कालिक उकसावे की बात यह थी कि करणी सेना के कुछ कार्यकर्ताओं ने अलीगढ़ दौरे के दौरान उन्हें काले झंडे दिखाने का प्रयास किया.

उन्होंने कहा कि सपा सांसद रामजी लाल सुमन की टिप्पणी को राज्यसभा के रिकॉर्ड से हटा दिया गया है. उन्होंने कहा, जब कोई बात रिकॉर्ड से हटा दी जाती है तो मामला वहीं खत्म हो जाता है, लेकिन भाजपा का भरोसा लोकतंत्र में नहीं, बल्कि तानाशाही में है.

अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर बोला हमला

यह दावा करते हुए कि नरेन्द्र मोदी योगी से बहुत नाखुश हैं, सपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री ने वाराणसी में अधिकारियों को बुलाकर बलात्कारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि योगी ने प्रधानमंत्री का विश्वास खो दिया है.”

शुक्रवार को अलीगढ़ में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ”मैंने कई मौकों पर कहा है कि जो इतिहास हमें विकास और समृद्धि के रास्ते पर नहीं ले जाता बल्कि भ्रम पैदा करता है, उसे खारिज कर देना चाहिए.”

सपा अध्यक्ष ने देश को विभिन्न जातियों और धर्मों का गुलदस्ता बताया और कहा जितना अधिक हम एक-दूसरे को समझेंगे, एक-दूसरे को गले लगाएंगे, एक-दूसरे के साथ त्योहार मनाएंगे, उतना ही हमारा देश प्रगति करेगा क्योंकि समाज एकजुट रहेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here