आजम खां के प्रचार में अखिलेश पहुंचे रामपुर

रामपुर में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश में गुरुवार को हुए पहले चरण के चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा का सूर्य पश्चिम में डूब चुका है। इस बार प्रदेश में भाजपा का सफाया तय है। भाजपा की छोटी सोच है, इसलिए काम भी छोटे कर रहे हैं।

अखिलेश यादव शुक्रवार को रामपुर में रहे और यहां के पांच विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार किया। उन्होंने बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के केमरी और मिलक विधानसभा क्षेत्र के शाहबाद में जनसभा की तो रामपुर शहर, चमरौआ और स्वार विधानसभा क्षेत्र में विजय रथ से भ्रमण कर लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उनके निशाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा सरकार रही।

उन्होंने सपा सांसद आजम खां पर दर्ज मुकदमों को झूठा बताते हुए कहा कि किताब, भैंस और बकरी चोरी जैसे आरोपों में आजम खां आज भी जेल में हैं और जीप से किसानों को कुचलने का आरोपी बाहर आ गए हैं। कहा कि भाजपा आजम खां की ही नहीं, बल्कि उनकी शिक्षा और विकास वाली सोच की भी विरोधी है। आजम खां बाहर होते तो चुनाव प्रचार दूसरे तरीके से होता। 

उन्होंने योगी आदित्यनाथ के गर्मी ठंडी करने वाले बयान पर भी तंज कसा तो टेबलेट-स्मार्टफोन वितरण को लेकर भी निशाना साधते हुए कहा कि किसी को टेबलेट-स्मार्टफोन नहीं मिला जबकि सपा सरकार के लैपटॉप अब तक चल रहे हैं। उन्होंने किसान आंदोलन और आंदोलन में जान गंवाने वाले बिलासपुर क्षेत्र के किसानों का जिक्र भी किया। किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानों की याद में स्मारक बनाने और परिजनों को 25-25 लाख रुपये देने, बिलासपुर क्षेत्र में पीलाखार नदी पर पुल बनाने, 300 यूनिट मुफ्त बिजली और सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here