अलीगढ़: सांसद से नवविवाहिता ने मुंह दिखाई में मांग ली सड़क

ये सुनकर अटपटा जरूर लगेगा, मगर रविवार को सांसद सतीश गौतम के सामने कुछ ऐसा ही घटित हुआ। वे अपने एक परिचित किसान परिवार में हुई बेटे की शादी के बाद रविवार को नवदंपती को आशीर्वाद देने पहुंचे तो नवविवाहिता ने उनसे मुंह दिखाई में गांव में सड़क निर्माण की मांग रख दी। यह सुन पहले सांसद मुस्कुराए और फिर यह कहते हुए वादा किया कि एक माह में सड़क निर्माण शुरू हो जाएगा। यह हमारी ओर से मुंह दिखाई होगी। इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों संग मार्ग का जायजा लिया।

खैर क्षेत्र के गांव कसीसों के नवीन कुमार शर्मा के सांसद सतीश गौतम से सामाजिक व राजनीतिक रिश्ते हैं। इसी दो मई को नवीन ने अपने इकलौते बेटे दिपांशु शर्मा की शादी की है। यह शादी हाथरस के मुरसान क्षेत्र के गांव बमनई की प्रियंका उर्फ बबली से हुई है। प्रियंका एमए तक शिक्षित हैं। इस शादी के लिए सांसद को भी नवीन शर्मा ने निमंत्रण दिया था, मगर वे उस समय व्यस्तता के चलते पहुंच नहीं सके थे।

सांसद रविवार को नवीन शर्मा के घर नवदंपती को आशीर्वाद देने पहुंचे। पहले घर के दरवाजे पर बैठकर चाय-नाश्ता हुआ। इसके बाद चलते समय सांसद नवदंपती को आशीर्वाद देने घर के अंदर पहुंचे। उन्होंने अपनी जेब से एक लिफाफा निकालकर बहू के हाथ में थमाना चाहा तो बहू ने तपाक से बोल दिया कि अंकल, आप हमें मुंह दिखाई में गांव की सड़क का निर्माण करा दें।

सांसद बोले- बेटा एक माह में मिल जाएगी मुंह दिखाई

यह सुन सांसद पहले तो हैरान रह गए, फिर मुस्कुराए और बोले कि बेटा तुमको एक माह में तुम्हारी मुंह दिखाई मिलेगी। इस दौरान बातचीत में प्रियंका ने बताया कि जब वे विदा होकर आईं तो कीचड़ भरे रास्ते में होकर अपनी ससुराल में पहली बार पहुंची। इसके बाद मंदिर तक भी कीचड़ भरे रास्ते से होकर जाना पड़ा था।

कच्चे मार्ग पर भरता है पानी

बाद में सांसद सतीश गौतम, नवीन शर्मा व अन्य ग्रामीणों के साथ बदहाल रास्ता देखने पहुंचे। यह करीब 120 मीटर का गांव के अंदर का मुख्य मार्ग है, जो नवीन शर्मा के घर के सामने से होकर मंदिर तक जाता है। मंदिर के बाद वह मथुरा की ओर जाने वाले मुख्य संपर्क मार्ग से जुड़ जाता है, जो पक्का है।

कुछ समय पहले तक इस मार्ग पर पानी नहीं भरता था। इसलिए लोग इसी कच्चे मार्ग का ही प्रयोग करते थे। अब इस मार्ग पर एकत्रित होने वाला पानी इसी पर भरने लगा, क्योंकि इस मार्ग के पानी का निकास एक प्लाट में था। अब प्लाट स्वामी ने पानी का निकास अपनी जमीन पर बंद करा दिया है, तब से दिक्कत होने लगी है। नवीन शर्मा ने बताया कि सांसद जी ने एक माह में निर्माण शुरू कराने का वायदा किया है। इससे ग्रामीण बेहद संतुष्ट हैं।

गांव कसीसों में अपने परिचित परिवार में नवदंपती को आशीर्वाद देने गया था। तभी नवविवाहिता ने मुंह दिखाई में सड़क मांग ली। पढ़ी लिखी बहू को एक माह में सड़क निर्माण का वादा किया है। जल्द काम शुरू कराया जाएगा। 
– सतीश गौतम, सांसद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here