दिल्ली में पराली प्रदूषण को रोकने के लिए तैयार एक्शन प्लान को सभी राज्य सख्ती से करें लागू – भूपेन्द्र यादव

नई दिल्ली। दिल्ली में पराली प्रदूषण को रोकने के लिए गुरुवार को केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री ने एक अहम बैठक की। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने वायु प्रदूषण कार्य योजना पर एनसीआर राज्यों के साथ बैठक की, जिसमें पड़ोसी राज्यों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहे।

भूपेन्द्र यादव ने बैठक के बाद जानकारी देते हुए कहा कि पराली जलाने, धूल, निर्माण कार्य, बायोमास जलने तथा वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए एनसीआर राज्यों ने कार्य योजना तैयार की है। इसके कार्यान्वयन एवं सख्त निगरानी पर जोर दिया गया। उन्होंने बताया कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने राज्यों के साथ मिलकर अच्छी कार्य योजना तैयार की है। कार्य योजना का परिणाम राज्यों द्वारा कार्यान्वयन पर महत्वपूर्ण रूप से निर्भर करेगा। पूसा की बायो डीकम्पोजर तकनीक के उपयोग की योजना के संबंध में यादव ने कहा कि यह हरियाणा में किसानों को एक लाख एकड़ भूमि के लिए मुफ्त दिया जाएगा तथा दिल्ली में धान की खेती वाले 4,000 एकड़ से अधिक क्षेत्र में इसका उपयोग किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को 6.1 लाख एकड़ भूमि पर उपयोग के लिए बायो डीकम्पोजर के 10 लाख कैप्सूल मुफ्त दिए जाएंगे। पंजाब को करीब 7,413 एकड़ भूमि के लिए कैप्सूल दिए जाएंगे। दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में सर्दियों में प्रदूषण बढ़ने का एक मुख्य कारण पराली का जलाना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here