आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में महिला आयोग पहुंचे अल्लाहबादिया और अपूर्वा

‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो आपत्तिजनक टिप्पणी मामले की जांच जारी है। रणवीर अल्लाहबादिया और अपूर्वा मुखीजा ‘राष्ट्रीय महिला आयोग’ में अपने बयान दर्ज करा रहे हैं। आशीष चंचलानी के वकील राष्ट्रीय महिला आयोग में आ चुके हैं। यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और इंफ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा इंडियाज गॉट लैटेंट के दो प्रोड्यूसर्स सौरभ बोथरा और तुषार पुजारी के साथ पहुंचे हैं।

आशीष चंचलानी का बयान हुआ दर्ज
इससे पहले पिछले गुरूवार को यूट्यूबर आशीष चंचलानी गुवाहाटी पुलिस क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए और ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ से जुड़े मामले में अपना बयान दर्ज कराया। पूछताछ के बाद चंचलानी की कानूनी टीम ने एक याचिका दायर की है, जिसमें एफआईआर को खारिज करने या इसे मुंबई स्थानांतरित करने की गुजारिश की गई है।

सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर को दी राहत
‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ मामले में सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर अल्लाहबादिया को फटकार लगाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने उनके शो ‘द रणवीर शो’ पर पाबंदी लगा दी थी। इसके बाद रणवीर अल्लाहबादिया ने सुप्रीम कोर्ट को अर्जी दी कि उनके शो को दोबारा शुरू किया जाए क्योंकि इससे 280 लोगों का रोजगार जुड़ा है। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ उनके शो को ऑन एयर करने की इजाजत दे दी। सुप्रीम कोर्ट ने हिदायत दी कि मर्यादा का ख्याल रखें।

क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ कॉमेडी शो में रणवीर अल्लाहबादिया के साथ कई कंटेट क्रिेएटर मौजूद थे। इसमें शामिल हुए एक कंटेस्टेंट के मां-बाप पर रणवीर अल्लाहबादिया ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया था। देश के कई हिस्सों से शो में शामिल लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराए गए। पुलिस ने इस शो में मौजूद कई लोगों को समन जारी किया था। इस मामले में रणवीर अल्लाहबादिया ने सार्वजिनिक तौर से माफी मांगी थी। शो को चलाने वाले समय रैना ने अपने यूट्यूब चैनल से इसके साभी विडियो डिलीट कर दिए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here