CM अमरिंदर का आरोप: बजट में पंजाब के साथ हुआ सौतेला व्यवहार

भारत सरकार की ओर से सोमवार को केंद्रीय वित्त मंत्री (Union Finance Minister) निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने संसद में आम बजट (General budget) 2021-22 पेश किया है. इस पर विपक्ष सरकार तरह तरह के आरोप लगा रहा है. इस क्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी सरकार को घेरा है.

बता दें कि सीएम अमरिंदर सिंह ने केंद्रीय बजट 2021 को लेकर केंद्र सरकार पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि केंद्र ने बजट में पंजाब और अन्य उत्तरी राज्यों के साथ सौतेला व्यवहार किया है.

अमरिंदर सिंह ने आगे कहा, ”बजट को पश्चिमी बंगाल और दक्षिण भारत के चुनावी राज्यों के हिसाब से तैयार किया गया है. कैप्टन इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने कहा कि चीन और पाकिस्तान से बढ़ते खतरे के बावजूद रक्षा क्षेत्र में पर्याप्त आवंटन नहीं किया गया है. वहीं कोरोना संकट के बीच स्वास्थ्य क्षेत्र में आवंटन भी वास्तव में कम था. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here