2015 और 2020 में भी दिखाया गया…आप नेता सौरभ भारद्वाज ने एग्जिट पोल को नकारा

आम आदमी पार्टी ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है और कहा कि एग्जिट पोल में सदा ही आप को कम सीटें दी गई थीं, लेकिन चुनाव परिणाम सामने आने पर उससे ज्यादा सीटें आईं. बता दें कि बुधवार को दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए मतदान हुए. उसके बाद अधिकतर एग्जिट पोल में भाजपा को ज्यादा सीटें मिलने के अनुमान लगाया गया है, जबकि आप को कम सीटें मिलती दिखाई गई हैं.

एग्जिट पोल पर ग्रेटर कैलाश विधानसभा से आप उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज ने प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि हमने दिल्ली के 3 चुनाव लड़े हैं और यह चौथा विधानसभा चुनाव है जो हम लड़ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि साल 2013 और साल 2015 के एग्जिट पोल में भी दिखाया गया था कि हम पराजित होंगे और 2020 में एग्जिट पोल में दिखाया गया कि आम आदमी पार्टी को कम सीटें मिलेंगी. उसी तरह अब इस साल 2025 में भी दिखाया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी को कम सीटें मिलेंगी.

आप ने कहा- मिलेगी ऐतिहासिक जीत

एग्जिट पोल पर आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, “… एग्जिट पोल हमेशा आप के लिए गलत साबित हुए हैं. हमने हमेशा स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाई है और इस बार भी कुछ अलग नहीं होगा… कुछ एग्जिट पोल हमें जीतते हुए दिखा रहे हैं लेकिन मैं सभी से कहना चाहूंगी कि 8 फरवरी का इंतजार करें, अरविंद केजरीवाल भारी बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे…”

आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा कि एग्जिट पोल ने हमेशा अरविंद केजरीवाल की पार्टी को कम करके आंका है, लेकिन वास्तविक नतीजों में पार्टी को इन अनुमानों से कई गुना अधिक लाभ हुआ है.

गुप्ता ने कहा, “आप किसी भी एग्जिट पोल को देखें – चाहे 2013, 2015 या 2020 में – आप को हमेशा कम सीटें मिलती दिखाई गईं, लेकिन वास्तविक नतीजों में उसे अधिक सीटें मिलीं.” उन्होंने दावा किया कि दिल्ली के लोगों ने आप को बड़ी संख्या में वोट दिया है और कहा कि पार्टी “ऐतिहासिक” जीत दर्ज करने जा रही है, जिसमें केजरीवाल चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगे.

लोगों ने बदलाव के लिए बनाया मन: भाजपा

वहीं,दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि पार्टी एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों का सम्मान करती है. उन्होंने कहा, “मेरा मानना ​​है कि दिल्ली के लोगों ने बहुत पहले ही मन बना लिया था कि वे बदलाव चाहते हैं.”

उन्होंने कहा किदिल्लीवासी भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चाहते हैं. सचदेवा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने के लिए चुनाव से पहले बहुत समर्पण के साथ प्रचार किया.

उन्होंने विश्वास जताया कि आप सत्ता से बाहर होने वाली है और भगवा पार्टी 25 साल से अधिक के अंतराल के बाद दिल्ली में अपनी सरकार बनाने जा रही है.

जानें, एग्जिट पोल पर क्या बोले कांग्रेस उम्मीदवार

एग्जिट पोल पर कस्तूरबा नगर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक दत्त ने कहा, “…मैंने अपने क्षेत्र में बहुत बड़ा बदलाव देखा है. दिल्ली में आप का वोट शेयर गिरा है और कांग्रेस अपनी पकड़ बनाए हुए है.

उन्होंने कहा कि हरियाणा के एग्जिट पोल में कांग्रेस जीत रही थी. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के आवास पर सुरक्षा अभ्यास शुरू हो गया था… फर्जी मतदान के मामले सामने आए। खुलेआम पैसे बांटे जा रहे थे…”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here