अलवर: सरकारी जमीन पर कब्जे के विवाद में चले लाठी-डंडे

अलवर जिले के बगड़ तिराया थाना अंतर्गत ग्राम नगला बंजीर में सरकारी जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसमें एक युवक घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अलवर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

घायल युवक के परिजन हाकमद्दीन ने बताया उनके गांव के सार्दुद्दीन, वसीम, सुंबा ,इरफान, अलमुद्दीन, इमरान, अजाज और जरीना कल देर शाम लाठी-डंडे लेकर उसके घर पहुंचे और मारपीट करने लगे। मामले के अनुसार गांव में एक सरकारी जमीन पर दोनों लोगों ने कब्जा ले रखा है। हाकमद्दीन के पास दो से ढाई बीघा जमीन है, जबकि दूसरे पक्ष के पास 40 बीघा जमीन है। अब दूसरा पक्ष हाकमद्दीन से उसकी जमीन लेना चाहता है। इसी बात को लेकर विवाद हुआ था।

पीड़ित का कहना है इस हमले में वह और उसका भाई मगरूद्दीन घायल हो गए,  जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाया गया। पीड़ित ने इसकी शिकायत बगड़ थाना पुलिस को दे दी है। पुलिस ने मामला दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here