सर्जिकल स्ट्राइक पर जवानों के शौर्य की सदा प्रशंसा – प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. दरअसल, पीएम मोदी जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर पहुंचे और वहां पर जवानों के साथ मुलाकात की. उन्होंने इस दौरान जवानों को संबोधित कर दिवाली की बधाई दी. 

बता दें कि, दिल्ली से बिना लाल बत्ती के पीएम मोदी का काफिला निकला था. वह बिना किसी विशेष सुरक्षा के यहां से रवाना हुए थे. पीएम मोदी की गाड़ी ट्रैफिक सिग्नल पर भी रुकी थी. प्रधानमंत्री वहां के फॉरवर्ड पोस्ट का दौरा भी करेंगे. उनके दौरे को देखते हुए लाइन ऑफ कंट्रोल के पास अलर्ट जवानों को अलर्ट कर दिया गया है. कश्‍मीर घाटी के कई इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

दीपावली का एक दीपक वीरता और शौर्य के नाम- PM मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि आज शाम को दीपावली का एक दीपक आपकी वीरता, शौर्य, पराक्रम, त्याग और तपस्या के नाम पर भारत का हर नागरिक उस दीपक की ज्योत के साथ आपको अनेक-अनेक शुभकामनाएं भी देता रहेगा.

उन्होंने इस दौरान कहा कि “आज मैं फिर आप के बीच आया हूं. आज फिर मैं आपसे नई ऊर्जा, नई उमंग, नया विश्वास लेकर जाऊंगा. मैं अकेला नहीं आया हूं, 130 करोड़ देशवासियों का आशीर्वाद आपके लिए लेकर आया हूं. उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक में यहां की ब्रिगेड ने जो भूमिका निभाई थी वह देश के हर नागरिक को गर्व से भर देता है.

PM मोदी ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

इससे पहले, नौशेरा सेक्टर पहुंचे और वहां पर जवानों के साथ मुलाकात की. उन्होंने वहां पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. दिल्ली से बिना लाल बत्ती के पीएम मोदी का काफिला निकला था. वह बिना किसी विशेष सुरक्षा के निकले. पीएम मोदी की गाड़ी ट्रैफिक सिग्नल पर भी रुकी थी.

कनेक्टिविटी में सुधार हुआ है – PM मोदी 

सीमावर्ती क्षेत्रों में कनेक्टिविटी में सुधार हुआ है- लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश तक, जैसलमेर से अंडमान और निकोबार द्वीप समूह तक. इससे हमें अपनी तैनाती क्षमता बढ़ाने में मदद मिली है.

सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने भी बुधवार यानी बीते दिन को राजौरी समेत अग्रिम क्षेत्रों का हवाई दौरा किया था और इस दौरान उन्हें जम्मू क्षेत्र में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास वर्तमान सुरक्षा परिस्थितियों से अवगत कराया गया. पुंछ और राजौरी जिलों के जंगल में आतंकवादियों के खिलाफ जारी अभियान के बीच सेना प्रमुख ने पिछले करीब दो सप्ताह में दूसरी बार जम्मू का दौरा किया. यह अभियान हालिया समय में सबसे लंबा अभियान है जो बृहस्पतिवार को 26वें दिन भी जारी है.

देश के भीतर होगा 65 फीसदी खर्च

पीएम मोदी ने कहा, रक्षा बजट का करीब 65% खर्च देश के अंदर ही खरीद पर खर्च हो रहा है. आज देश के अंदर अर्जुन टैंक बन रहे हैं, तेजस जैसे एयरक्राफ्ट भी देश के अंदर बन रहे हैं. विजयदशमी के दिन 7 ‘डिफेंस कंपनियों’ को राष्ट्र को समर्पित किया गया. उन्होंने कहा, यहां कई बार शांति भंग करने की कोशिश की गई लेकिन हर बार मुंहतोड़ जवाब दिया गया है. पीएम ने कहा, सर्जिकल स्ट्राइक में यहां की ब्रिगेड ने जो भूमिका निभाई थी वह देश के हर नागरिक को गर्व से भर देता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here