अमरिंदर सिंह बोले- 2022 के चुनाव में सिद्धू को हराने के लिए कोई भी बलिदान देने को तैयार

चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि वो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को हराने की हर मुमकिन कोशिश करेंगे। अमरिंदर सिंह के कार्यालय की ओर से बुधवार को कहा गया है कि नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब के लिए एक खतरा हैं। सिद्धू को राज्य का सीएम बनने से रोकने के लिए 2022 के विधानसभा चुनावों में उनके खिलाफ एक मजबूत उम्मीदवार खड़ा करेंगे और उनको चुनाव में हराने के लिए काम करेंगे।

सिद्धू को रोकने के लिए कुछ भी करूंगा

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब का मुख्यमंत्री बनने से रोकने लिए वो पूरा मुकाबला करेंगे और देश को ऐसे खतरनाक आदमी से बचाने के लिए कोई भी बलिदान देने के लिए तैयार हैं। सिद्धू को राज्य का सीएम चेहरा बनने से रोकने के लिए 2022 के विधानसभा चुनावों में उनके खिलाफ एक मजबूत उम्मीदवार खड़ा करेंगे।

तीन हफ्ते पहले ही कर दी थी इस्तीफे की पेशकश

कैप्टन के दफ्तर की ओर से ये भी बताया गया है कि अमरिंदर सिंह कैप्टन ने तीन हफ्ते पहले सोनिया गांधी को इस्तीफे की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने उन्हें पद पर बने रहने के लिए कहा था। कैप्टन ने कहा, अगर उन्होंने मुझे फोन किया होता और मुझे पद छोड़ने के लिए कहा होता, तो मैं तुरंत इस्तीफा दे देता। एक सैनिक के रूप में, मुझे पता है कि मुझे अपना काम कैसे करना है और एक बार वापस बुलाए जाने पर कैसे लौट जाना है।

राहुल और प्रियंका को गुमराह किया गया

अमरिंदर सिंह ने ये भी कहा कि प्रियंका और राहुल मेरे बच्चों की तरह हैं। मुझे लगता है कि इनकी अनुभवहीनता का फायदा उठाकर उनके सलाहकार स्पष्ट रूप से उन्हें गुमराह कर रहे थे। यह इस तरह खत्म नहीं होना चाहिए था। जो हुआ है, उससे मैं आहत हूं।

बता दें कांग्रेस आलाकमान और प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिद्धू से अनबन के चलते अमरिंदर सिंह ने बीते हफ्ते पंजाब के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। सीएम पद से हटने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से नवजोत सिंह सिद्धू परलगातार हमले हो रहे हैं। कैप्टन की ओर से ये तक कहा गया है कि सिद्धू के पाकिस्तान में संबंध हैं और यह आदमी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here