हरियाणा के अंबाला में बीएसपी नेता हरविलास रज्जू माजरा पर हमला हुआ है. शुक्रवार रात उनकी कार पर अज्ञात बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. हमले के समय कार में हरविलास रज्जू माजरा के साथ दो अन्य लोग भी सवार थे. फिलहाल तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है. तीनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि हरविलास रज्जू माजरा की हालत ज्यादा गंभीर है. डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में लगी है.
बता दें कि हरविलास रज्जू माजरा नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र से हालिया विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. हरविलास रज्जू माजरा पर शुक्रवार रात अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया. उनकी कार पर अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग की गई, जिसमें हरविलास रज्जू माजरा समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
फायरिंग के बाद अज्ञात हमलावर मौके से फरार हो गए. हमलावरों के जाने के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने हरविलास रज्जू माजरा सहित अन्य दो लोगों को कार से निकालकर नजदीकि अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें चंडीगढ़ PGI रेफर कर दिया गया.
डॉक्टरों के अनुसार हरविलास की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है. हमलावरों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.