1.25 लाख रेमेडिसविर शीशियों के साथ भारत पहुंची अमेरिका की चौथी फ्लाइट

देश में जारी कोरोना महामारी के कहर के बीच दुनियाभर के कई देशों से भारत को लगातार मदद मिल रही है. अमेरिका भी लगातार भारत की मदद कर रहा है. इसी कड़ी में रविवार को भारत को अमेरिका से 1.25 लाख रेमेडिसविर की शीशियां मिलीं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अमेरिका से चौथी फ्लाइट रेमेडिसविर के 1.25 लाख शीशियों लेकर पहुंची है. इस समर्थन का स्वागत करें.

इससे पहले शनिवार को 1000 से ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडर और कई मेडिकल सामान लेकर अमेरिका की एक और फ्लाइट भारत पहुंची थी. वहीं  शुक्रवार को 3 फ्लाइट ऑक्सीजन सिलेंडर, रेगुलेटर और अन्य राहत सामग्री के साथ भारत पहुंची थी. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने शनिवार को अपने प्रशासन को कोरोना महामारी के इस संकट काल में भारत को हरसंभव सहायता मुहैया कराने को कहा है. साथ ही आश्वासन दिया है कि अमेरिका भारत के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा.

व्हाइट हाउस ने कहा है कि भारत को पहुंचाई जा रही आपात मदद में ऑक्सीजन सपोर्ट, ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर्स, ऑक्सीजन जनरेशन यूनिट्स, पीपीई किट, वैक्सीन बनाने में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल की आपूर्ति और रैपिड डायग्नॉस्टिक टेस्ट शामिल हैं. व्हाइट हाउस के अनुसार 1100 सिलेंडर की डिलीवरी भारत में ही होगी, इन्हें स्थानीय सप्लाई सेंटर से भरवाया जा सकेगा.

अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने भी स्थानीय रूप से ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदे हैं और उन्हें भारत सरकार के साथ समन्वय कर अस्पतालों को वितरित किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here