सुरक्षा एजेंसियों के रडार से बाहर अमृतपाल, यूपी व उत्तराखंड में होने की संभावना

वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह देश की राजधानी दिल्ली के बाद सुरक्षा एजेंसियों के रडार से बाहर हो गया है। सुरक्षा एजेंसियों को अमृतपाल की सटीक लोकेशन व सुराग नहीं मिल रहा है। ऐसे में दिल्ली पुलिस समेत देश की सुरक्षा एजेंसियां अंतरराष्ट्रीय कॉल पर नजर रखकर आरोपी अमृतपाल की तलाश कर रही है। केंद्रीय गृहमंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि देशविरोधी लोग विदेश से अमृतपाल की फरार होने व छिपने में मदद कर रहे हैं। संभावना जताई जा रही है कि अमृत यूपी व उत्तराखंड में हैं और दिल्ली से पूर्वी दिशा में है।

गृहमंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि अमृतपाल सिंह अपने साथी पलपलप्रीत के साथ फरार हो गया है। वह शाहबाद, कुरुक्षेत्र से पलपलप्रीत के साथ बस से दिल्ली आया था। दिल्ली में वह आईएसबीटी पहुंचा और यहां सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ है। दिल्ली के कश्मीरी गेट बस अड्डे के बाद वह सुरक्षा एजेंसियों के रडार से बाहर हो गया है। दिल्ली पुलिस समेत सुरक्षा एजेंसियों को पता नहीं है कि अमृतपाल दिल्ली से कहां और कैसे फरार हुआ है। अब गृहमंत्रालय के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस ने अमृतपाल को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। स्पेशल सेल की सभी यूनिट अमृतपाल को तलाश करने में लगी हुई हैं।

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अमृतपाल को पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में काफी जानकारी है या फिर उसे बताया जा रहा है। ऐसे में वह मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गजट का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं कर रहा है। वह जहां भी जाता है वहां पर स्थानीय व्यक्ति के मोबाइल का इस्तेमाल करता है। ऐसे में दिल्ली पुलिस देश के खुफिया विभाग के साथ विदेश से भारत आने वाली व विदेश जाने वाली कॉल्स पर नजर रखकर अमृतपाल को पकड़ने की कोशिश कर रही है। दिल्ली पुलिस को इस बात के पुख्ता सबूत मिले हैं कि खालिस्तानी समर्थक उसके फरार होने में मदद कर रहे हैं। ये भी कहा जा रहा है कि वह नेपाल भागने में सफल हो गया है। हालांकि इसकी गृहमंत्रालय व सुरक्षा एजेंसियों ने पुष्टि नहीं की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here