अमरोहा। प्रदेश सरकार के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह शुक्रवार को गांव साथलपुर में स्थित गोशाला पहुंचे। जहां उन्होंने 61 गायों की मौत के बारे में जानकारी ली। गोशाला में मौजूद पशुओं का हाल जाना और सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल की। उन्होंने कहा कि जहरीला चारा खाने से पशुओं की मौत हुई है, जो अत्यंत दुखद घटना है। जांच रिपोर्ट के आधार पर इस प्रकरण में जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
जांच कमेटी की गई गठित
इस घटना के लिए पशु पालन विभाग के डॉ.रजनीश दुबे की अध्यक्षता में तीन अधिकारियों की जांच कमेटी गठित की गई है। जिसमें डायरेक्टर और कमिश्नर शामिल हैं। जांच रिपोर्ट आज शाम तक मिल जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर इस प्रकरण में जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में आठ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।