अमूल ने अपने दूध प्रोडक्ट की कीमतें घटाने का ऐलान कर दिया है. 26 जनवरी से पहले लोगों के लिए यह बड़ी राहत है. कंपनी ने यह कीमत अपने तीन अलग-अलग दूध प्रोडक्ट पर कम किया हैं. इसमें अमूल गोल्ड, अमूल टी स्पेशल और अमूल फ्रेश शामिल हैं. इनकी कीमतों में 1 रुपए की कटौती की गई है. पहले अमूल गोल्ड 66 रुपए का था. अब यह 65 रुपए में मिलेगा. वहीं अमूल टी स्पेशल की कीमत 63 से 62 रुपए कर दिया गया है. वहीं अमूल ताजा पहले 54 रुपए में मिलता था. अब वह 53 रुपए में मिलेगा. यह कटौती केवल 1-लीटर पैक पर लागू होगी.
प्रोडक्ट का नाम | पुरानी कीमत | नई कीमत |
अमूल गोल्ड | 66 | 65 |
अमूल टी स्पेशल | 62 | 61 |
अमूल ताजा | 54 | 53 |
गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) के मैनेजिंग डायरेक्टर जयेन मेहता ने इस बात की घोषणा की है. गणतंत्र दिवस से पहले लोगों के लिए यह बड़ी राहत वाली खबर है. कीमतों में कटौती के बाद कंपनी ने इसके पीछे का कोई कारण नहीं दिया है. अमूल पहली बार दूध की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद इस प्रकार की कटौती की है. अब ऐसा माना जा रहा है कि मदर डेयरी भी अपनी कीमतों में कटौती कर सकता है.
साल 2024 के जून महीने में अमूल ने अपने दूध की कीमतों में इजाफा किया था. उसने अपने 2 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से कीमत बढ़ाया था.