हरदोई में दबंगों का तांडव, रोड क्रॉस कर रहा था बुर्जुग, बीच सड़क पर बेल्ट से पीटा

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक वीडियो ने मानवता को शर्मसार कर दिया है. इस वीडियो में एक बुजुर्ग की कुछ लोग बेल्टों और जूतों से पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं. बचाने आने वाले लोगों को भी धक्का मार कर हटाया जा रहा है. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि बुजुर्ग को बेरहम तरीके से पीट रहे लोगों का आसपास खड़े कुछ लोग समर्थन भी कर रहे हैं हालांकि, बुजुर्ग सरे बाजार पीटता हुआ दबंगों से रहम की भीख मांग रहा है.

हरदोई के शहर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बस अड्डे के पास का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में कई लोग जमीन पर गिरे बुजुर्ग की बेल्ट, लात, जूतों और थप्पड़ों से पिटाई कर रहे हैं. पिटाई के दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बुजुर्ग सड़क पार कर रहा था. तभी वह आरोपी जलील खान और लईक खान की बाइक के सामने आ गया.

दबंगों ने बुजुर्ग की थप्पड़ों की पिटाई

इसी दौरान दोनों ने बाइक के आगे आए बुजुर्ग को अपशब्द कहते हुए उसे पीटना शुरू कर दिया पहले तो इन दोनों ने बुजुर्ग की थप्पड़ों से पिटाई की और उसके बाद में जमीन पर गिरने के बाद में तालिबानी तरीके से बेल्ट से पिटाई करने लगे. इस दौरान बुजुर्ग पिटाई कर रहे लोगों से रहम की भीख मांगता रहा है, लेकिन आरोपियों को बुजुर्ग पर बिल्कुल तरस नहीं आई. इस दौरान किसी ने सरेआम हो रही पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर हो रही तीखी टिप्पणी को देखते हुए पुलिस ने त्वरित एक्शन में आकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र सिंह ने बताया कि एक बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद में पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी लईक खान और जलील खान हरदोई शहर कोतवाली क्षेत्र के निवासी हैं. इन्हें गिरफ्तार करने के बाद अदालत के समक्ष प्रस्तुत करते हुए निर्देशानुसार जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here