‘BJP के एजेंडे पर हैं आनंद शर्मा’, ISF-कांग्रेस गठबंधन पर सवाल उठाने से भड़के अधीर रंजन चौधरी

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए वामदल, कांग्रेस और आईएसएफ ने गठबंधन किया है. इस गठंबधन पर सवाल उठाते हुए हाल ही में कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने बंगाल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंदन चौधरी से सफाई मांगी थी. अब इस पर अधीर रंजन चौधरी का भी बयान सामने आ गया है. उन्होंने आनंद शर्मा पर बीजेपी के एजेंडे पर चलने का आरोप लगाया है और ये भी बताया है कि कांग्रेस को सीटों का पूरा हिस्सा मिला है. वाम मोर्चा ने अपने हिस्से से ISF को सीटें दी हैं.

दरअसल बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए वामदल-कांग्रेस-आईएसएफ ने गठबंधन किया है. लेकिन पीरजादा अब्बास सिद्दीकी के नेतृत्व वाले भारतीय सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) और कांग्रेस के बीच पहले से भी सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.

इस पर आनंद शर्मा ने ट्वीट किया, ‘ISF और ऐसी दूसरी पार्टियों के साथ कांग्रेस का गठबंधन पार्टी की विचारधारा के खिलाफ है, जो कि गांधी और नेहरू के धर्मनिरपेक्षता वाले सिद्धांत पर आधारित है. इन मुद्दों को कांग्रेस कार्य समिति पर चर्चा होनी चाहिए थी.’ उन्होंने लिखा कि ”सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने में कांग्रेस चयनात्मक रुख नहीं अपना सकती. इस गठबंधन का समर्थन करना दर्दनाक और शर्मनाक है. इसपर बंगाल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को सफाई देनी चाहिए.”

अधीर रंजन चौधरी ने इसका जवाब देते हुए सिलसिलेवार ट्वीट किए और कहा कि हम लोग प्रदेश प्रभारी हैं. आलाकमान के आदेश के बगैर कोई फैसला खुद से नहीं लेते हैं. जो लोग पार्टी को मजबूत करना चाहते हैं, वह पांच राज्यों के चुनाव प्रचार में ध्यान दें ना की बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए बयान दें.

उन्होंने आगे कहा, ISF को वाम ने अपने हिस्से की सीटें दी है, कांग्रेस को उसकी पूरी सीटें मिली हैं. जो लोग ISF को सांप्रदायिक कह रहे हं, वह बीजेपी के एजेंडे पर चल रहे हैं. उन्होंने कहा, वाम मोर्चा पश्चिम बंगाल में धर्मनिरपेक्ष गठबंधन का नेतृत्व कर रहा है और कांग्रेस उसका अभिन्न अंग है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here