अमरिंदर के बयान पर अनिल विज का पलटवार, कहा- आप पड़ोसी राज्य हरियाणा-दिल्ली की शांति भंग करना चाहते हैं

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों को लेकर पंजाब में किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। ना केंद्र सरकार कृषि कानूनों को वापस लेने को तैयार है और ना ही किसान अपनी जिद से टस से मस  हो रहे हैं। इन सबके बीच आज कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि यदि उन्हें आंदोलन करना है तो पंजाब की बजाए दिल्ली और हरियाणा में जाएं। इसको लेकर हरियाणा के गृह मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल विज ने अमरिंदर सिंह पर पलटवार किया है।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक अनिल विज ने कहा कि पंजाब के CM अमरिंदर सिंह का किसानों को कहना कि हरियाणा, दिल्ली में जाकर जो मर्जी करो, पंजाब में मत करो, बहुत गैर जिम्मेदाराना है। इसका मतलब है कि तुम पड़ोसी राज्य हरियाणा,दिल्ली की शांति भंग करना चाहते हो।इसका मतलब किसानों को उकसाने का काम उन्होंने ही किया है।  

अमरिंदर ने क्या कहा था

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का बयान सामने आया। उन्होंने किसानों से दिल्ली और हरियाणा जाकर आंदोलन करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन से पंजाब को भारी नुकसान हो रहा है।  उन्होंने कहा कि किसान दिल्ली और हरियाणा में आंदोलन करें। उनके पंजाब में धरना देने से प्रदेश की आर्थिकता को नुकसान हो रहा है। वहीं, पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने रविवार को मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को पत्र लिखकर किसानों की मांगों पर काम करने की मांग की, जिनमें आंदोलन के दौरान किसानों के खिलाफ दर्ज अनुचित प्राथमिकी को रद्द करने की मांग शामिल है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here